दरौंदा में तिलक समारोह में कुर्सी पर बैठने को लेकर हुई मारपीट
दरौंदा के रामचन्द्रापुर गांव में एक तिलक समारोह के दौरान खाने के समय जमकर मारपीट हुई। इस घटना में कई लोग घायल हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरौंदा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामचन्द्रापुर गांव में एक तिलक समारोह में खाना खाने के दौरान कुर्सी पर बैठने को गुरुवार की रात जमकर मारपीट हुई। मारपीट में कई लोग घायल हो गए। इस मामलें में थाने में दर्ज एफआईआर में रामचन्द्रापुर निवासी नागेश्वर मांझी ने कहा है कि वे गुरुवार की शाम अपने भतीजा गणेश मांझी के साथ गामा यादव के घर तिलक समारोह में खाना खा रहा थे, तभी सत्यनारायण यादव, रामायण यादव, शिवनाथ यादव, सुजीत कुमार, मुकेश यादव, गौतम यादव, अवधेश यादव, दशरथ यादव, अजय यादव, सुनील यादव, शैलेश यादव, अभिषेक कुमार, विशाल कुमार, विकास कुमार, रामबाबू यादव, दामोदर यादव, अनिल कुमार, संतोष यादव, राजेश यादव एवं राहुल यादव आए। आते ही हमलोग को चारों तरफ से घेर लिए। जाति सूचक गाली-गलौज देकर मारपीट करने लगे। हम दोनों को बचाने आए लोगों के साथ भी मारपीट की गई। जैसे - तैसे वे सभी जान बचाकर अनुमंडल अस्पताल महाराजगंज पहुंचे, जहां इलाज हुआ। पुलिस एफआईआर कर घटना की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।