चुनाव परिणाम के बाद पांडेयपुर पंचायत में तोड़फोड़, एफआईआर दर्ज,
दरौंदा के पाण्डेयपुर पंचायत में नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष विकास यादव के विजयी जूलूस के दौरान हिंसा हुई। 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें आरोप है कि वे एक घर में घुसकर तोड़फोड़ और बम...
दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड की पाण्डेयपुर पंचायत में नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष विकास यादव का विजयी जूलूस में गुरुवार की रात एक घर में तोड़फोड़ एवं बम फेंकने मामले में 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले में थाना क्षेत्र के डिब्बी निवासी हीरालाल प्रसाद के पुत्र रजनीश कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर में कहा गया है कि नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष विकास यादव, रंजीत यादव, धीरज यादव, छोटन यादव, भीम यादव, मुन्ना ठाकुर, अमित यादव, अनिल यादव, अनिश यादव, रुपेश यादव, दुखन यादव सहित पचास की संख्या में हमारे घर में बाउंड्री में हथियार, कट्टा के साथ घुस गये, तोड़ फोड़ करने लगे। उनके पिता हीरालाल प्रसाद को जान मारने पर उतारू हो गए थे। इस संबंध में दरौंदा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामलें की हर बिन्दु से जांच चल रही है। जांच के दौरान डिब्बी निवासी व आवेदनकर्ता के पिता हीरालाल प्रसाद को शराब के नशे में पाया गया है। शराब पीने के मामले में जांच के बाद शुक्रवार को सीवान न्यायालय में जुर्माना के लिए भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।