Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsVillagers Protest Against Labor Abuse and Poor Construction Quality in Kabirpur

कबीरपु में उप नहर के कार्य को ग्रामीणों ने रोका, प्रदर्शन

मैरवा के कबीरपुर में ग्रामीणों ने तीतरा उप वितरणी नहर के पक्कीकरण कार्य को रोक दिया। मजदूर दिवस पर मजदूरों से 12 घंटे काम कराने और घटिया निर्माण कार्य को लेकर नाराजगी जताई। एसडीओ दीपक कुमार ने काम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 3 May 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
 कबीरपु में उप नहर के कार्य को ग्रामीणों ने रोका, प्रदर्शन

मैरवा, एक संवाददाता। कबीरपुर में गुरूवार को तीतरा उप वितरणी नहर के पक्कीकरण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया। कार्य को रोकने के साथ नारेबाजी के साथ विरोध - प्रदर्शन भी किया। ग्रामीण मजदूर दिवस के दिन मजदूरों से बारह घंटे काम कराने और घटिया निर्माण कार्य को लेकर नाराज थे। मौके पर पहुंचे पहुंचे एसडीओ दीपक कुमार से ग्रामीणों ने काम करने वाले मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार और कार्य के स्टीमेट के अनुसार काम नहीं होने को लेकर नोंक झोक भी किया। एसडीओ के द्वारा मजदूरों से निर्धारित समय से अधिक काम कराये जाने,मजदूरों से मारपीट की शिकायत की जांच और निर्माण कार्य का स्टीमेट दिये जाने के आश्वासन के बाद लोग हुए।

जानकारी के अनुसार, शाहपुर- तितरा नहर के पक्कीकरण का कार्य चल रहा है। पक्की करण के दौरान मजदूरों के साथ मारपीट और कम उम्र के युवकों से जबरन काम कराये जाने और कार्य के खराब गुणवता को लेकर ग्रामीण कई दिनों से नाराज थे। मजदूरों को कार्य के दौरान गंडक के एसडीओ के द्वारा गमछा दिये जाने से ग्रामीणों की नाराजगी और बढ़ गई। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोक दिया। इसके बाद कार्यपालक अभियंता से भी इसकी शिकायत की गई। निर्माण कार्य रोके जाने के बाद एसडीओ पहुंच गये। ग्रामीणों के नाराजगी का देखकर एसडीओ ने काम के घंटे तय करने और कार्य का एसटीमेट दिखाने की बात कहा। एसडीओ ने कहा कि निर्माण कार्य रोके जाने की सूचना पर आये थे। मौके पर ग्रामीण एस्टीमेट मांगने के साथ मजदूरों के साथ दुव्यवहार की बात कही है। मामले की जांच कराई जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें