Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsVillagers caught two youths snatching mobile

मोबाइल छीन रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा

पेज तीन के लिएपेज तीन के लिए पुलिस को सौंपा मौके से फरार दो युवकों की को रही तलाश ब्रेकर के कारण अक्सर होती लूट की घटनाएं बड़हरिया। एक सवांददाता तरवारा मुख्यमार्ग के यूनाईटेड पब्लिक स्कूल के समीप...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 2 April 2022 07:31 PM
share Share
Follow Us on

तरवारा मुख्यमार्ग के यूनाईटेड पब्लिक स्कूल के समीप रविवार की देर रात मोबाइल व रुपए छीन रहे दो युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने दोनों युवकों जमकर पिटाई की और उसे पुलिस को सुपूर्द कर दिया। हिरासत में लेकर दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों युवक जीबीनगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर व डिहिया गांव के प्रदीप कुमार और पप्पू कुमार हैं। वहीं ग्रामीणों को देख दो अन्य युवक भागने में सफल हो रहे। हरदोबारा के ग्रामीणों का कहना है कि यह बिल्कुल शांत जगह है। यहां पर ब्रेकर के कारण कोई गाड़ी धीमी हो जाती है। इसी का फायदा उठाकर पहले से घात लगाकर बैठे युवक पॉकेट से मोबाइल और पैसा छीनकर फरार हो जाते हैं। रविवार की रात नौ बजे मोबाइल और पैसा छीनने की जानकारी ग्रामीणों को मिली। भारी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गए और मोबाइल के साथ दोनो युवकों को पकड़ कर पिटाई कर दी। वहीं ग्रामीणों को देख वहां से दो युवक भागने में सफल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि किसी ने भी मोबाइल छीनने को लेकर आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें