284 बच्चे व 68 गर्भवती महिलाओं का हुआ टीकाकरण
हसनपुरा में टीकाकरण सत्र के दौरान 17 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 284 बच्चों और 68 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। अधिकारियों ने टीकाकरण स्थल का निरीक्षण किया और घर-घर जाकर टीकाकरण का महत्व बताया। कुछ...
हसनपुरा, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हसनपुरा अंतर्गत टीकाकरण सत्र के दौरान गुरुवार को 17 आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण हुआ। इस दौरान जिले से पहुंचे अधिकारियों व यूनिसेफ के बीएमसी आरके मिश्रा द्वारा संबंधित टीकाकरण स्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही, अधिकारियों ने नियमित टीकाकरण सत्र का मूल्यांकन सह सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया गया। साथ ही घर-घर भ्रमण के दौरान क्षेत्र में लोगों को टीकाकरण का महत्व बताया गया। इस क्रम में कुछ अभिभावकों द्वारा टीका दिलाने के बाद होने वाले बुखार के वजह से बच्चे का टीकाकरण कराने से इंकार कर रहे थे। जहां काफी समझाने के बाद बच्चों का टीकाकरण एएनएम द्वारा कराया गया। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार ने बताया कि गुरुवार को टीकाकरण सत्र के दौरान 284 बच्चों व 68 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण हुआ। मौके पर एएनएम कुमारी दीपिका, अंशु किरण, लक्ष्मी देवी, अनिता कुमारी, पूनम कुमारी, अर्चना कुमारी, मानकी कुमारी, आशा कुमारी, नीतू कुमारी, सपना कुमारी सहित अन्य के अलावे सेविका व आशा सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।