रघुनाथपुर के छह सेंटरों पर आज से वैंक्सीनेशन
रघुनाथपुर। प्रखंड के कुछ छह सेंटरों पर सोमवार से वैंक्सीनेशन का काम शुरू होगा। जहां पर 18 से अधिक उम्र और 45 से नीचे के उम्र के लोगों को भी टीका लगेगा। रविवार को सिर्फ रेफरल अस्पताल में टीका लगाया...
रघुनाथपुर। प्रखंड के कुछ छह सेंटरों पर सोमवार से वैंक्सीनेशन का काम शुरू होगा। जहां पर 18 से अधिक उम्र और 45 से नीचे के उम्र के लोगों को भी टीका लगेगा। रविवार को सिर्फ रेफरल अस्पताल में टीका लगाया गया था। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि रेफरल अस्पताल के अलावा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आदमपुर, आमवारी, हरनाथपुर, टारी और फुलवरिया में टीकाकरण का काम होगा। लोग अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर खुद से करके ही वैक्सीनेशन वाले सेंटर पर पहुंचेंगे तो उन्हें सहुलियत होगी। वैक्सीनेशन सेंटर पर ओटीपी, मोबाइल नंबर और कोई एक वैध पहचान पत्र लेकर जाना जरूरी है। जैसे -पैनकार्ड, वोटर आईकार्ड या आधार कार्ड आदि।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।