Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsUrdu Speech Competition to Promote Language Awareness among Students in Siwan

उर्दू पढ़ने व लिखने की रुचि व क्षमता को विकसित करने के लिए होगी प्रतियोगिता

सीवान में उर्दू भाषा के महत्व को बढ़ाने और छात्रों को जागरूक करने के लिए 30 नवंबर को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न वर्ग समूहों के लिए पुरस्कार और प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 20 Nov 2024 06:41 PM
share Share
Follow Us on

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।उर्दू भाषा के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करने व उर्दू के महत्व से परिचित कराने के लिए उर्दू कोषांग द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 30 नवंबर को किया गया है। इसी क्रम में उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत उर्दू पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने, उनमें उर्दू पढ़ने व लिखने की रुचि व क्षमता को विकसित करने के उद्देश्य से शहर के आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में दो सत्रों में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। प्रथम सत्र सुबह 10 बजे से दिन के डेढ़ बजे तक जबकि द्वितीय सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिला उर्दू कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार, मैट्रिक व समकक्ष वर्ग समूह के लिए नज्म व रुवाई : तारीफ व तौजीह, इंटर व समकक्ष वर्ग समूह के लिये फन अफसाना निगारी : एक जायजा व ग्रेजुएशन व समकक्ष वर्ग समूह के लिए नॉवेल निगारी : आगाज व इरतका विषय है। जिला उर्दू कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह अल्पसंख्यक कल्याण सीवान के उप निदेशक उपेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं जो प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते वह अपने शिक्षण संस्थानों के प्रधान के माध्यम से 25 नवंबर को शाम 4 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित उर्दू कोषांग में आवेदन जमा कर सकते हैं। प्रतिभागियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि उर्दू कोषांग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रत्येक वर्ग समूह से चयनित 8-8 प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, साथ ही मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। मैट्रिक व समकक्ष वर्ग समूह में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को 4500 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्र-छात्रा को 3500 रुपये व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चार छात्र को 2500 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। वहीं इंटर व समकक्ष वर्ग समूह में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र - छात्रा को 5500 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्र-छात्रा को 4500 रुपये व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चार छात्र को 3500 रुपये व ग्रेजुएशन व समकक्ष वर्ग समूह में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को 6500 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्र-छात्रा को 5500 रुपये व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चार छात्र को 4500 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें