टाउन हॉल में उर्दू सेमिनार, मुशायरा व कवि सम्मेलन 14 को
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन हॉल में 14 दिसम्बर को उर्दू सेमिनार, कार्यशाला, मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के...
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन हॉल में 14 दिसम्बर को उर्दू सेमिनार, कार्यशाला, मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के निर्देश पर प्रभारी पदाधिकारी, जिला उर्दू कोषांग के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजे से किया गया है। दो सत्रों में आयोजित कार्यक्रम में प्राथमिक, उूर्द मकतब व मदरसा, उर्दू मिडिल व हाई स्कूल के छात्र-छात्राएं भी शामिल होंगे। इस आयोजन का मूल उद्देश्य द्वितीय राजभाषा के रूप में उर्दू के कार्यान्वयन, प्रचार-प्रसार व विकास के लिए आमजनों को जागरूक करना है। अल्पसंख्यक कल्याण सीवान सह प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू कोषांग के उप निदेशक उपेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि शायर कमर सिवानी की अध्यक्षता में एक गैर तरही मुशायरा का आयोजन ढाई बजे से दिन से किया गया है। इसमें जिला स्तरीय प्रसिद्ध शायर व कवि अपनी शायरी व कविताएं पेश करेंगे। मुशायरा का संचालन वरीय उर्दू अनुवादक अफशा बनो करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।