Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsUncontrolled Bolero Crushes 60-Year-Old Man in Pachanrua Village

पचनेरुआ गांव में बोलेरो से कुचलकर वृद्ध की हुई मौत

गुठनी के पचनेरुआ गांव में एक अनियंत्रित बोलेरो ने 60 वर्षीय जिंदा राम को कुचल दिया। वह अपने दुकान के पास सो रहा था जब यह घटना हुई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मृत्यु...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 3 May 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
पचनेरुआ गांव में बोलेरो से कुचलकर वृद्ध की हुई मौत

गुठनी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पचनेरुआ गांव में गुरुवार की देर रात अनियंत्रित बोलेरो ने वृद्ध को कुचल दिया। उसकी पहचान पचनेरुआ गांव निवासी जिंदा राम (60) वर्ष के रूप में हुई। ग्रामीणों का कहना था कि गुरुवार की रात करीब दस बजे वह अपने दुकान के बगल में बनी झोपड़ी में सो रहा था। तभी अनियंत्रित बोलेरो अचानक झोपड़ी में जा घुसी। उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी उसके परिजनों को दिया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे गंभीर हालत में लेकर पीएचसी पहुंचे। जहां तैनात डॉक्टरों ने उसे मेडिकल चेकअप के बाद गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। जहां उसने सलेमपुर के नजदीक रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। वही परिजनों द्वारा बिना पुलिस को सूचना दिए। और पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार शुक्रवार की सुबह कर दिया गया। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा है कि मौत की सूचना चौकीदार के से मिली है। लेकिन परिजनों द्वारा लिखित सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। उनके लिखित आवेदन का पुलिस इन्तजार कर रही है। उसके परिवार में उसके तीन पुत्र शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें