Two Talented Students from Godhanpur Hat Selected for Jawahar Navodaya Vidyalaya जुआफर के दो छात्र नवोदय विद्यालय के लिए चयनित , Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTwo Talented Students from Godhanpur Hat Selected for Jawahar Navodaya Vidyalaya

जुआफर के दो छात्र नवोदय विद्यालय के लिए चयनित

भगवानपुर हाट के मिडिल स्कूल के छात्रों प्रियांशु कुमार और सिद्धार्थ कुमार का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। दोनों छात्रों की सफलता से स्कूल और परिवार में खुशी की लहर है। अतिरिक्त कक्षाओं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 28 March 2025 01:55 PM
share Share
Follow Us on
 जुआफर के दो छात्र नवोदय विद्यालय के लिए चयनित

भगवानपुर हाट, एसं। प्रखंड क्षेत्र के मिडिल स्कूल में जुआफर के दो मेधावी छात्र प्रियांशु कुमार और सिद्धार्थ कुमार का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ है। प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आने इन दोनों छात्रों का नाम चयनित होने पर स्कूल व परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रियांशु के पिता राजेश कुमार यादव व सिद्धार्थ के पिता संजीव कुमार यादव प्राइवेट फैक्ट्री में जॉब करते हैं। मिडिल स्कूल जुआफर के हेडमास्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों बच्चे पढ़ने में मेधावी हैं। उन्होंने बताया कि शाम 4 बजे के बाद अतिरिक्त कक्षाएं संचालित कर बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। इससे छात्रों को तैयारी करने में मदद मिलती है। ये अतिरिक्त कक्षाएं उन्हें सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्कूल में डिजिटल बोर्ड की सुविधा उपलब्ध है, जिसका उपयोग करते हुए छात्र नवोदय सेट के प्रश्नों का हल करते हैं। शिक्षक आफताब आलम, विनय कुमार सिंह व अन्य शिक्षकों ने छात्रों की सफलता में उनके योगदान को सराहा और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।