रघुनाथपुर में लॉकडाउन के उल्लंघन में दो दुकानें की गयीं सील
कार्रवाई सुबह 11 बजते ही पुलिस-प्रशासन सड़क पर उतरा तो पसरा सन्नाटा बेवहज के घूम रहे लोगों को कान पकड़कर लगानी पड़ी उठक-बैठक रघुनाथपुर। एक संवाददाता लॉकडाउन का उल्लंघन करके चोरी-छिपे अपनी दुकानदारी...
कार्रवाई
सुबह 11 बजते ही पुलिस-प्रशासन सड़क पर उतरा तो पसरा सन्नाटा
बेवहज के घूम रहे लोगों को कान पकड़कर लगानी पड़ी उठक-बैठक
रघुनाथपुर। एक संवाददाता
लॉकडाउन का उल्लंघन करके चोरी-छिपे अपनी दुकानदारी चला रहे लोगों की अब खैर नहीं। पिछले चार-पांच दिनों से प्रशासन के आंख में धूल झोंककर अपनी दुकानों चला रहे दुकानदारों को काफी महंगा पड़ा। सीओ अशोक कुमार मिश्र की मौजूदगी में एक किताब-कॉपी के दुकान और एक फुटवियर की दुकान को आखिर सील कर ही दिया गया। जो किताब की दुकान रविवार को सील की गई, पिछले साल पहुंच के बल पर एक दिन भी संबंधित दुकानदार ने बंद नहीं रखा। दुकान का आधा दरवाजा खोल अपनी दुकान चलाते रहा। लेकिन, सीओ ने स्पष्ट करते हुए कहा कि कोविड-19 के नियमों में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा। लोग चेत जाएं, अन्यथा इससे भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है। इधर सीओ चकरी और टारी बाजार जाकर भी लॉकडाउन के हालात का जायजा लिया। इस दौरान बिना वजह घूम रहे बाइक सवारों को कान पकड़कर उठक-बैठक करवायी गयी। सुबह के 11 बजते ही सीओ के साथ जेएसएस श्रीधर पांडेय और प्रभारी सीआई महावीर मांझी पुलिस बल के साथ सड़क पर उतर गए थे। मात्र आधे घंटे के अंदर सड़कें पूरी तरह से विरान नजर आयीं।
----------------
दरौली में लॉकडाउन की उड़ रही धज्जियां
दरौली। कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए इन दिनों लॉकडाउन लगाकर पुलिस प्रशासन दिन-रात नियमों का पालन कराने को ले लोगों को पाठ पढ़ा रहा है। बावजूद कई लोग नियमों का लगातार उल्लंघन कर शासन व प्रशासन की परेशानियों का सबब बन रहे हैं। दरौली, विश्वनिया सहित अन्य चट्टी बाजारों पर कुछ दुकानदार लॉकडाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। रविवार को दरौली बाजार में कई कपड़े की दुकानों को दुकानदारों ने खोल रखा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।