अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती दो कोरोना मरीजों की मौत
डर का माहौल मौत के बाद कोरोना के गाइडलाइन का पालन पूरे अस्पताल परिसर को सेनेटाइज कराया गया महाराजगंज। संवाद सूत्र मुख्यालय के अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई। दोनों...
डर का माहौल
मौत के बाद कोरोना के गाइडलाइन का पालन
पूरे अस्पताल परिसर को सेनेटाइज कराया गया
महाराजगंज। संवाद सूत्र
मुख्यालय के अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई। दोनों मृतक अस्पताल के डेडिकेडेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर में भर्ती थे। मौत से पूर्व दोनों को रेफर कर दिया गया था। कोरोना की दूसरी लहर मौत का तांडव लेकर आई है। पहली लहर में इस अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई थी। वह मरीज कई असाध्य रोगों से पीड़ित था। उस समय मेडिकल टीम ने कोरोना से कम लेकिन असाध्य रोग से उसकी मौत होने का शंका जाहिर की थी। लेकिन दूसरी लहर ने मौत का भयावह मंजर पेश किया है। डॉ. अनिल कुमार व डॉ. वेद प्रकाश नारायण सिंह ने बताया कि बुधवार को दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में दरौली के पिहुली गांव के 72 वर्षीय रुदल साह व हुसैनगंज के 55 वर्षीय संटू सिंह शामिल हैं। डॉक्टर ने बताया कि रुदल यादव की मौत सुबह 4.15 में हुई। जबकि मंटू सिंह की दोपहर बाद 3.15 मौत हो गई। कोरोना मरीजों की मौत के बाद कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया। पूरे अस्पताल परिसर को सेनेटाइज कराया गया। मृतकों के शव को पीपीई किट में परिजनों को सौंपा गया है। अंतिम संस्कार व दफनाने को ले परिजनों को पीपीई किट दिया गया है। अंतिम संस्कार में परिजनों को कोरोना गाइडलाइन के बारे में बताया गया।
----------
पिहुली में मौत की खबर सुन ग्रामीण हुए भयभीत
दरौली। प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से मौत की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रखंड के पिहुली में कोरोना संक्रमित एक वृद्ध की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। मृत वृद्ध पिहुली गांव निवासी 72 वर्षीय रूदल साह था। वृद्ध को बुखार, खांसी हुई थी। जिससे तबीयत बिगड़ने लगी। जिसपर परिजन दो रोज पहले सदर अस्पताल में ले गए। सीवान में डॉक्टर देखने के बाद कोविड 19 रोगियों के लिए महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में बने कोविड अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां दो दिन से इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान बुधवार के अहले सुबह मौत हो गई। इधर मौत की खबर सुन ग्रामीण भयभीत हो गए। ग्रामीणों ने बताया इस गांव में एक माह के अंदर 15 लोगों की मौत हुई है। गांव में साठ से अधिक लोग बुखार, खांसी से पीड़ित हैं। लोग कोरोना जांच नहीं करा रहे हैं। इससे ग्रामीण भयभीत हैं। इधर मौत के बाद गांव की सड़कें सुनसान पड़ी हुई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।