Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानTwo Arrested in Nautan Jewelry Heist Manhunt for Accomplices Ongoing

नौतन: आभूषण लूटकांड में तीन अपराधियों की तलाश में छापा

नौतन थाना क्षेत्र के मदन चौक स्थित ज्वेलरी दुकान में लूट के मामले में दो लूटेरों की गिरफ्तारी के बाद अन्य तीन अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने साजिश गोपालगंज जेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 25 Oct 2024 02:03 PM
share Share

नौतन, एक संवाददाता। नौतन थाना क्षेत्र के मदन चौक स्थित ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना में दो लूटेरों की गिरफ्तारी होने के बाद इनकी निशानदेही से पता चले तीन अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है। जैसा कि वदित है कि इस संबंध में नौतन थाना कांड सं0-262/24 दर्ज किया गया है। कांड अनुसंधान के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, एसआईटी टीम का गठन कर अभियुक्तों के गिरफ्‌तारी के लिए संभावित सभी क्षेत्रों में छापेमारी चल रही है। इसी क्रम में 22 अक्टूबर को गुप्त सूचना के आधार पर यूपी बॉर्डर पर नौतन थाना क्षेत्र के हाफी मोड़ से एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, नौतन पुलिस जब हाफी मोड़ पर पहुंची। पुलिस को आते देख मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। पुलिस की सहायता से मोटरसाइकिल चालक को पकड़ा गया। उसने अपना नाम मिथुन कुमार बताया। उसके पिता का नाम जयराम व घर बड़ईपट्टी थाना नौतन पता चला। भागे गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने रितेश राम घर गन्धर्पा थाना नौतन बताया। उसकी तलाशी लेने पर एक लोडेड पिस्टल, 06 कारतूस व 02 मोबाईल बरामद किया गया। इस संबंध में पूछने पर उसने कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने नौतन थाना ज्वेलरी लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। शराब मामले में गोपालगंज जेल में बंद था मिथुन बताया गया कि मद्यनिषेध के कांड में मिथुन कुमार गोपालगंज जेल में कैद था, जहां पंकज कुमार यादव, जो यूपी के गोबरहीं वासुदेवपुर थाना श्रीरामपुर जिला देवरिया, (उ० प्र०) का रहनेवाला था, उससे मिला। दोनों ने पूरी घटना करने की साजिश मंडलकारा गोपालगंज में ही रची। कुछ दिनों बाद जब मिथुन कुमार गोपालगंज से रिहा हुआ तो घटना करने के लिए पंकज से फोन के माध्यम से लगातार सर्पक में था। पंकज ने लुट की घटना कारित करने के लिए गोपालगंज के ही मनीष यादव, सीवान के रितेश व मंटू सिंह को मिथुन कुमार के पास भेजा। इन सभी ने ज्वेलरी दुकान की रेकी की। इसके बाद उसी दुकान में पेंटर काम कर रहे अनिल राम को पैस की लालच देकर घटना के लिए शामिल कर लिया। इसके बाद इन पांचों ने अन्य अज्ञात अपरधियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। घर से ही बरामद किए गए लूटे गए गहने लूटे गये गहनों के संबंध में पूछने पर मिथुन कुमार की निशानदेही पर उनके घर के सोफासेट के नीचे छुपा कर रखी गई सामग्री सफेद रंग के झोले के साथ बरामद की गई। मिथुन कुमार के बताए अनुसार कांड के अभियुक्त अनिल राम को छापेमारी कर नौतन थाना क्षेत्र के सुरबनिया पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। तकनीकी शाखा के प्राप्त साक्ष्यों के अनुसार उपरोक्त सभी अभियुक्त आपस में संपर्क में थे। - गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता- 1. मिथुन कुमार ,पिता जयराम साकिन बड़ईपट्टी थाना नौतन जिला-सीवान 2. अनिल राम पिता रामगुंजन राम साकिन चैनपुर थाना हथुआ जिला गोपालगंज। - इन सामानों की हुई बरामदगी- - मोटरसाईकिल -01 (घटना में प्रयुक्त) - पिस्टल-01, गोली-06 - मोबाइल-02 - लूटी गयी सामान बरामद- 09 जोड़ी पायल, 07 जोड़ी बच्चे का पायल, सोने जैसा 02 ओम का लॉकेट, सोने जैसा 01 हनुमान जी का लॉकेट तथा 20 पीस सोने जैसा नाक का कील। एसडीपीओ का कहना है- नौतन बाजार की आभूषण दुकान से लूट की घटना के बाद से गठित एसआईटी ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी घटना की साजिश गापालगंज जेल से रचकर कराने की जानकारी हुई है।अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। - अजीत प्रताप सिंह, एसडीपीओ मैरवा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें