Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTruck Accident Causes Power Outage in Siwan Driver Arrested for Drunk Driving

मैरवा में बिजली के पोल में ट्रक की टक्कर,आठ घंटे सप्लाई बाधित

मैरवा में एक अनियंत्रित ट्रक ने बिजली के पोल में टक्कर मारी, जिससे 33 हजार केवी का तार टूट गया और बिजली सप्लाई लगभग आठ घंटे तक प्रभावित रही। ट्रक चालक शराब के नशे में था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 16 Jan 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on

मैरवा, एक संवाददाता। सीवान - मैरवा मुख्य मार्ग पर पुखरेड़ा गांव के समीप मंगलवार की देर शाम को अनियंत्रित ट्रक के बिजली के पोल में टक्कर से 33 हजार केवी वाला तार टूट जाने से बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई। क्षेत्र में लगभग आठ घंटे तक बिजली की सप्लाई प्रभाावित रही। ट्रक के पोल में टक्कर से बिजली कंपनी को लगभग दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।उसकेचालक शराब के नशे में होने की बात बताई जा रही है।इस मामले में बिजली कंपनी के एसडीओ नेहाल श्रीवास्तव ने ट्रक मालिक पर मुकदमा दर्ज कराया है।जानकारी के अनुसार मैरवा से सीवान जा रहे ट्रक पर गैस सिलेंडर लदा हुआ था। ट्रक चालक ने अनियंत्रित होकर बिजली के पोल में टक्कर मार दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ नेहाल श्रीवास्तव ने कहा कि ट्रक मालिक पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।बिजली कंपनी को 2 लाख 12 हजार का नुकसान पहुंचाया है।दूसरी ओर दिन में सीवान से मेंटनेंस को लेकर दिन में दो घंटे से अधिक समय तक बिजली सप्लाई बंद थी। मंगलवार को पूरे दिन में चार से पांच घंटे की बिजली कटौती से लोग परेशान थे। बिजली के तार जोड़ने के बाद सीवान ग्रिड से मरम्मत कार्य को लेकर सप्लाई रोक दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें