सामाजिक समरसता के पक्षधर थे बाबा साहब:जितेश
सीवान में बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर धनौती स्थित दक्ष बीएससी नर्सिंग कालेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। निदेशक डॉ. जितेश कुमार सिंह और छात्रों ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि...
सीवान। बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर जिले के दरौदा प्रखंड के धनौती स्थित दक्ष बीएससी नर्सिंग कालेज एंड हास्पीटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निदेशक डॉ जितेश कुमार सिंह, प्रार्चाय और शिक्षक व छात्रों ने बाबा साहब के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। निदेशक ने बाबा साहब को माल्यार्पण करते हुए बताया कि बाबा साहब हमारे देश के संविधान के रचयिता थे। उन्हीं के संविधान को सभी लोग पालन करते हुए एक समृद्ध देश के आदर्श नागरिक के रूप में जाने जाते हैं। सभी लोग को उनका अनुश्रवण करने की अपील की। कहा कि गरीब व दलित वर्ग के उत्थान में बाबा साहब का अद्वितीय योगदान है। मौके पर प्रिसिपल डॉ निशा अब्राहम, नीरज चौधरी, रूपम कुमारी, चंचल कुमारी, प्रतिभा सिंह, निभा कुमारी, नेहा कुमारी, राहुल शर्मा, धनंजय कुमार, आकाश कुमार, दिनेश सिंह, कृष्ण जी , भानु सिंह, जनार्दन शर्मा, मिथुन चौधरी, संजना कुमारी, त्रिभुवन कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।