Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTraining on Authentication Module Conducted for Anganwadi Workers in Hasanpura

आथेंटिकेशन माड्यूल के तहत सेविकाओं को मिला प्रशिक्षण

हसनपुरा में बाल विकास परियोजना कार्यालय में शनिवार को आथेंटिकेशन माड्यूल के तहत रजनपुरा, पकड़ी, हरपुर कोटवां, उसरी बुजुर्ग, गायघाट और शेखपुरा की सेविकाओं का प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षक संजीव कुमार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 23 Dec 2024 10:57 AM
share Share
Follow Us on

हसनपुरा। नपं हसनपुरा स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय हसनपुरा में शनिवार को आथेंटिकेशन माड्यूल के तहत अंतिम दिन आधा दर्जन पंचायत जिसमें रजनपुरा, पकड़ी, हरपुर कोटवां, उसरी बुजुर्ग, गायघाट व शेखपुरा की सेविकाओं का प्रशिक्षण हुआ। इस दौरान प्रशिक्षक संजीव कुमार ने बताया कि ऑथेंटिकेशन मॉड्यूल एक सॉफ्टवेयर घटक है, जो उपयोगकर्ताओं की पहचान और प्रमाणी करण के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके माध्यम से लाभुक को टीएचआर देते समय फोटो कैप्चर करके लाभुक का पहचान करेगा। पोषण ट्रेकर से आभा आइडी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर पर्यवेक्षिका कुमारी निर्मला, पुष्पा कुमारी व आशा कुमारी सहित दर्जनों सेविका मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें