Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTrain Disruptions Cause Passenger Hardship in Siwan Cancellations and Delays

ट्रेन के निरस्त व परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण यात्री परेशान

सीवान में यात्रियों को ट्रेनों की निरस्तीकरण और देरी के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया और कुछ ट्रेनें छह घंटे तक देरी से चल रही थीं। यात्रियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 21 April 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
 ट्रेन के निरस्त व परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण यात्री  परेशान

सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर यात्रियों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिनों की तरह रविवार को भी रूट की कई ट्रेनों के निरस्त, मार्ग परिवर्तन और देरी से चलने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए विभिन्न प्लेटफार्मों पर कई घंटों तक इंतजार किए। सबसे अधिक परेशानी दैनिक यात्रियों को हो रही है। बताया गया कि गाड़ी संख्या 13020 बाघ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पर अपने नीयत समय से छह घंटे की देरी से चल रही थी। हालात रहा कि सुबह छह बजे से लेकर 11 बजे तक सीवान जंक्शन से गोरखपुर जंक्शन के लिए कोई ट्रेन प्लेटफार्म पर नहीं पहुंची थी। सुबह करीब 5.40 बजे 55041 सवारी गाड़ी के गोरखपुर के लिए रवाना होने के बाद 11.30 बजे सहरसा से चलकर अमृतसर को जाने वाली गाड़ी संख्या 15531 जनसाधारण एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर पहुंची थी। इसके बाद दोपहर के करीब 1.35 बजे सम्भलपुर से गोरखपुर जंक्शन को जाने वाली 15027 मौर्य एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची। लंबे समय के अंतराल पर गाड़ियों का आवागमन होने के कारण यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दूसरे विकल्पों का भी सहारा लेते रहे। रविवार को इन गाड़ियों को किया गया था निरस्त -गाड़ी संख्या 55056 गोरखपुर जंक्शन से छपरा जंक्शन को जाने वाली गोरखपुर-छपरा पैसेंजर ट्रेन। -गाड़ी संख्या 55035 सीवान जंक्शन से चलकर गोरखपुर कैंट को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन। -गाड़ी संख्या 55055 छपरा जंक्शन से गोरखपुर जंक्शन को जाने वाली छपरा-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन। -गाड़ी संख्या 15047 कोलकाता से गोरखपुर को जाने वाली गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस। -गाड़ी संख्या 55037 सीवान जंक्शन से थावे जंक्शन को जाने वाली थावे पैसेंजर। -गाड़ी संख्या 14691 बरौनी जंक्शन से जम्मूतवी को जाने वाली मौर्यध्वज एक्सप्रेस। -गाड़ी संख्या 14617 पूर्णिया कोर्ट से अमृतसर जंक्शन को जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस। इन गाड़ियों का किया गया है मार्ग परिवर्तन -गाड़ी संख्या 02564 नई दिल्ली से चलकर बरौनी जंक्शन को जाने वाली बरौनी क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन। -गाड़ी संख्या 02570 नई दिल्ली से चलकर दरभंगा को जाने वाली दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन। -गाड़ी संख्या 02569 दरभंगा से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली नई स्पेशल ट्रेन। -गाड़ी संख्या 02563 बरौनी जंक्शन से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन। देर से चल रही गाड़ियां -गाड़ी संख्या 15707 कटिहार जंक्शन से चलकर अमृतसर जंक्शन को जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस 11 मिनट। -गाड़ी संख्या 14006 आनंद विहार टर्मिनल से सीतामढ़ी को जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से। -गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम से चलकर हाबड़ा को जाने वाली बाघ एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से। -गाड़ी संख्या 13019 हाबड़ा से काठगोदाम को जाने वाली बाघ एक्सप्रेस 27 मिनट की देरी से। -गाड़ी संख्या 15027 सम्मबलपुर जंक्शन से गोरखपुर को जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस 27 मिनट की देरी से। गाड़ियों के निरस्त व मार्ग परिवर्तन का यह है कारण बताया गया कि गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण को लेकर स्थानीय रूट पर संचालित कई गाड़ियों के परिचालन पर असर पड़ा है। कई महत्वपूर्ण गाड़ियां निरस्त हैं तो कई परिवर्तित मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंच रही हैं। रूट पर गाड़ियों के परिचालन में सुगमता और मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार व सुदृढ़ीकरण को लेकर डोमिनगढ़-गोरखपुर जंक्शन-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण परियोजना के तहत गोरखपुर जंक्शन-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर 12 से 26 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉक कार्य, 27 अप्रैल से 03 मई तक नॉन इंटरलॉक कार्य व 30 मई को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किए जाने के कारण गाड़ियों के परिचालन पर असर पड़ने की बात पहले ही रेलवे की ओर से बतायी गयी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें