Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTrain Delays Cause Passenger Distress in Siwan

सीवान- छपरा रूट की 13 ट्रेनों के लेट से चलने से यात्री परेशान

सीवान में यात्रियों को ट्रेनों की लगातार देरी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। शनिवार को करीब 16 ट्रेनें समय से देरी से चल रही थीं, जिसमें रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस 8.39 घंटे, नई दिल्ली-दरभंगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 11 May 2025 12:36 PM
share Share
Follow Us on
 सीवान- छपरा रूट की 13 ट्रेनों के लेट से चलने से यात्री परेशान

सीवान, निज प्रतिनिधि। रूट पर यात्रियों की समस्याएं दूर होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक समस्या सामने आ रही है। शनिवार को भी रूट पर संचालित करीब सोलह ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को यात्रा के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया गया कि देरी से चलने वाली ट्रेनों में स्पेशल, नियमित, लंबी दूरी व लोकल सभी तरह की ट्रेनें शामिल हैं। सबसे अधिक देरी से चलने वाली ट्रेनों में रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस जो अपने नीयत समय से 8.39 घंटे की देरी से चल रही थी। ट्रेन नंबर 02570 नई दिल्ली से चलकर दरभंगा को जाने वाली स्पेशल ट्रेन अपने नीयत समय से 8.17 घंटे की देरी से, लखनऊ से चलकर पाटलिपुत्रा को जाने वाली ट्रेन नंबर 15034 पाटलिपुत्रा सुपरफास्ट जो अपने नीयत समय से करीब 6.12 घंटे की देरी से चल रही थी।

इस तरह दरभंगा से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेन नंबर 02569 स्पेशल, मथुरा से चलकर छपरा को जाने वाली ट्रेन नंबर 15110 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस व पाटलिपुत्रा से चलकर लखनऊ को जाने वाली ट्रेन नंबर 15033 पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस अपने नीयत समय से पांच घंटे जबकि अमृतसर से पूर्णिया को जाने वाली बनमखी जनसेवा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 02564, ट्रेन नंबर 02563 सहित कई ट्रेनें तीन से चार घंटे तक देरी से चल रही थीं। इतनी संख्या में ट्रेनों पर पड़े असर के कारण कई यात्रियों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दीं तो कई रूट पर आने वाली दूसरी ट्रेनों के सहारे अगले स्टेशन के लिए निकल पड़े। सबसे अधिक परेशानी परिवार के साथ घर से निकले यात्रियों को हो रही थी। वहीं, दूसरी तरफ एक-दूसरे शहरों को जाने वाले लोकल यात्री भी परेशान नजर आए। अधिकतर यात्री अब ट्रेनों के अलावे दूसरे विकल्पों का भी सहारा ले रहे हैं। रूट की दो ट्रेनों का किया गया है मार्ग परिवर्तन वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि बैतालपुर-गौरी बाजार स्टेशनों के बीच इंजीनियरिंग कार्य को लेकर ब्लॉक के कारण रूट की कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। इन ट्रेनों में बरौनी से 10 मई को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर छावनी के रास्ते, दरभंगा से 10 मई को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर छावनी के रास्ते चलाई जाएगी। इन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन के कारण देवरिया स्टेशन जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें