सुबह छह से नौ बजे के बीच गोरखपुर के लिए चली सिर्फ एक ट्रेन, परेशान रहे यात्री
सीवान में जंक्शन से होकर चलने वाली गाड़ियों के निरस्त और मार्ग परिवर्तन के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को भी यात्री गाड़ियों के इंतजार में घंटों बिता रहे थे। कई...
सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन से होकर संचालित होने वाली गाड़ियों के निरस्त व मार्ग परिवर्तन से इन दिनों यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है। यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के काफी देर तक जंक्शन पर ट्रेन के आने का इंतजार या फिर दूसरे विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। मंगलवार को भी कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिली। सुबह 6 बजे से 9 बजे के बीच सीवान से गोरखपुर के बीच महज एक गाड़ी 03131 सियाल्दह से गोरखपुर स्पेशल 7.56 बजे तो दूसरी गाड़ी 15707 आम्रपाली सुबह 09.40 बजे संचालित की गयी। इन गाड़ियों में सवार होकर यात्री गोरखपुर के रवाना हुए। वहीं, रूट की अधिकतर गाड़ियों के निरस्त की जानकारी मिलने पर यात्री परेशान रहे। इन गाड़ियों को थावे-कप्तानगंज होकर चलाया गया बताया गया कि अप की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 02569 क्लोन स्पेशल, गाड़ी संख्या 02563 क्लोन स्पेशल, गाड़ी संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति, गाड़ी संख्या 15101 जनसाधारण एक्सप्रेस सीवान से गोरखपुर के बीच डायवर्ट रही। इन गाड़ियों को थावे-कप्तानगंज होकर गोरखपुर के लिए रवाना किया गया। वहीं, डाउन की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 02564 क्लोन स्पेशल व 02570 क्लोन स्पेशल को गोरखपुर-सीवान के बीच डायवर्ट किया गया। इन गाड़ियों का संचालन कप्तानगंज-थावे होकर सीवान के लिए किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।