Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTragic Road Accident Young Man Killed and Another Seriously Injured Near Basantpur

बसंतपुर में वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, एक घायल

बसंतपुर के शहरकोला के समीप एनएच 227 ए पर सड़क दुर्घटना में एक युवक राजू कुमार की मौत हो गई। वह बाइक पर सवार था और अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। एक अन्य व्यक्ति भिखारी राय गंभीर रूप से घायल हो गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 18 Feb 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
बसंतपुर में वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, एक घायल

बसंतपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के शहरकोला के समीप सोमवार को एनएच 227 ए मुख्य पथ पर हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, इस घटना में एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत युवक लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी कृष्णा महतो का पुत्र राजू कुमार है। जबकि घायल अधेड़ बसंतपुर थाना क्षेत्र के लहेजी निवासी भिखारी राय हैं। इस घटना के बाद किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया गया है कि राजू कुमार बाइक पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। इस घटना में एक अधेड़ को भी चोट लग गई और सभी घायल होकर सड़क पर गिर गए। आनन - फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर में भर्ती कराया गया। जहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में डॉक्टर ने राजू कुमार को मृत घोषित कर दिया। ठोकर मारने के बाद वाहन चालक फरार बताया जाता है कि बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद चालक अपने वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस चालक और वाहन की पहचान करने में जुटी है। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराई। मामा के घर से लौटने के दौरान हुई घटना सदर अस्पताल में मौजूद लोगों के बीच चर्चा हो रही थी कि राजू कुमार अपने मामा के घर पर रहता था। मामा के घर से अपने घर लौटने के क्रम में शहरकोला के समीप वह तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। इस घटना में इसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें