Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTragic Road Accident Claims Life of Young Bicycle Mechanic in Basantpur

साइकिल मिस्त्री की बाइक पेड़ से टकरायी, मौत

बसंतपुर के हरियामा गांव में एक साइकिल मिस्त्री नीरज कुमार यादव की बाइक पेड़ से टकराने से मौत हो गई। 22 वर्षीय नीरज भिठ्ठी का निवासी था और अपने परिवार का भरण-पोषण साइकिल मरम्मत करके करता था। रात को घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 22 Feb 2025 01:44 PM
share Share
Follow Us on
साइकिल मिस्त्री की बाइक पेड़ से टकरायी, मौत

बसंतपुर,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हरियामा गांव (कन्हौली) स्थित नहर के समीप एक साइकिल मिस्त्री की बाइक गुरुवार की रात पेड़ से टकराकर मौत हो गयी। मृत साइकिल मिस्त्री गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के भिठ्ठी निवासी लाल किशुन राय का 22 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार यादव है। बाद में घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया गया है कि नीरज कुमार यादव दो भाइयों में सबसे बड़ा था। पेशे से वह साइकिल मिस्त्री था और बाजार स्थित दुकान पर साइकिल बनाकर ही वह अपने परिवार के भरण -पोषण करता था। गुरुवार को भी वह घर से अपनी दुकान पर पहुंचा था। काम करने के बाद रात को घर लौटने के क्रम में जब वह हरियामा स्थित नहर के समीप पहुंचा कि बाइक पेड़ से टकरा गयी। इस घटना में वह बुरी तरह जख्मी हो गया। बाद में अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजन को शव को सौंप दिया। इधर शुक्रवार की सुबह जैसे ही भिट्ठी गांव में नीरज कुमार का शव पहुंचा कि परिजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। क्या कहते हैं एसडीपीओ महाराजगंज एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार रंजन ने कहा कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत की सूचना मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें