Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTragic Road Accident Claims Life of Rahul Kumar in Hussainganj

मृतक की मां ने हुसैनगंज थाने में दिया आवेदन

हुसैनगंज में एक सड़क दुर्घटना में राहुल कुमार की मृत्यु हो गई। वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रहा था जब तेज गति से आई इनोवा ने टक्कर मार दी। राहुल को अस्पताल में मृत घोषित किया गया, जबकि अन्य तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 1 March 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
 मृतक की मां ने हुसैनगंज थाने में दिया आवेदन

हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हुसैनगंज - गोपालपुर मार्ग पर गुरुवार की सुबह हुए भयावह सड़क दुर्घटना के संबंध में मृतक राहुल कुमार की मां ललिता देवी ने हुसैनगंज थाने में आवेदन दिया है। आवेदन के माध्यम से खानपुर खैरांटी निवासी महिला ललिता देवी ने बताया कि उनका पुत्र राहुल अपने दोस्त दिलीप साह के साथ बाइक पर बैठकर हुसैनगंज बाजार में जा रहा था। वहीं रोशनी परवीन एवं आसिफ रजा भी साइकिल से रास्ते से जा रहे थे। तभी रास्ते में बीआरसी गेट के पास अनियंत्रित तेज गति से आ रही इनोवा ने टक्कर मार दिया, वहां उपस्थित ग्रामीणों द्वारा चारों घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा राहुल कुमार को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं अन्य तीनों का इलाज चल रहा है। महिला ने चालक व गाड़ी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। महिला ने बताया कि उनका पति, एक लड़का व दो लड़की हैं जो सभी मूकबधिर हैं। राहुल ही एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसके गुजर जाने के बाद भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने सरकार से सहायता की मांग भी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें