Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानTragic Death of Young Plumber from Qatar Shocks Family in Godanpur Hat

कतर से हुलेसरा गांव के युवक का शव आने पर गांव में मचा कोहराम

भगवानपुर हाट के हुलेसरा गांव में एक युवक मोहम्मद कुदुश का शव कतर से घर पहुंचा, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वह पिछले छह महीने से कतर में पलंबर का काम कर रहा था। ब्रेन हेमरेज के कारण उसकी मौत हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 2 Nov 2024 01:25 PM
share Share

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को जहां सभी लोग दीपावली मनाने में जुटे हुए थे वहीं हुलेसरा गांव में बुधवार की रात खाड़ी देश कतर से एक युवक का शव उसके घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। पिछले पांच दिन पहले उसकी मौत हो गई थी। मृत युवक मोहम्मद हमीद का 40 वर्षीय पुत्र मोहम्मद कुदुश था। मृत युवक के चाचा ईद मोहम्मद ने बताया कि वह पलंबर का काम करने कतर गया था। वहां जाने के छह महीने बाद उसका ब्रेन हेमरेज हो गया था, जिससे वह कोमा में चला गया था। कम्पनी द्वारा डेढ़ साल से उसका इलाज कराया जा रहा था। लेकिन वह ठीक नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई। मौत होने पर कंपनी ने उसके शव को कतर से हवाई जहाज से दिल्ली तथा दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचाया। पटना में परिवार के सदस्यों ने पहुंचकर शव को पाप्त कर गांव ले आए। बुधवार की रात युवक का शव घर पहुंचे हीं उसकी पत्नी अजमेरी खातून, पुत्री मुसरता खातून, पुत्र मोहम्मद चंदू और मोहम्मद असन के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। युवक के शव के पहुंचने की सूचना मिलने पर आसपास के लोग पहुंच गए और परिजनों को सांत्वना दी और उन्हें ढांढस बंधाया। मृत युवक तीन भाई था। उसके माता- पिता की मौत पहले हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें