जीरादेई में बिजली के करंट लगने से युवक की मौत
जीरादेई के अकोल्ही गांव में रविवार को शशि कुशवाहा की बिजली के करंट से मृत्यु हो गई। 30 वर्षीय शशि अपने खेत से लौट रहा था तभी एक टूटे हुए बिजली के तार की चपेट में आ गया। परिजनों ने बिजली कंपनी के...

जीरादेई, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अकोल्ही गांव में रविवार को बिजली के करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान अकोल्ही गांव के राजकिशोर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र शशि कुशवाहा के रूप में हुई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, शशि कुमार सुबह अपने खेत से काम कर वापस लौट रहा था। तबतक ट्रांसफार्मर के समीप एक बिजली का तार टूट कर गिरा था। जिस से वह बिजली के तार के चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस की इसकी सूचना दी। स्थानीय पुलिस के पहुंचने के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराया। मृत युवक के घर के लोगों ने आरोप लगया की बिजली के नंगा तार को बदलने के लिए कई बार लाइन मैन व जेई को लिखित व मौखिक कहा गया है। लेकिन, अभी तक बिजली कंपनी से नंगे तार को बदला नहीं गया। इस वजह से आज युवक की जान चली गई। इधर परिजनों ने बिजली कंपनी के कर्मियों के खिलाफ काफी आक्रोशित दिखे। परिजनों ने कहा कि बिजली कंपनी ले कर्मियों की देन है कि आज मेरे घर के एक सदस्य की मौत हो गई। परिजन जेई व लाइन मैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रहे थे। घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था शशि बिजली के करेंट से मृत युवक घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। उसके मौत से परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट गया है। स्थानीय लोगो ने बताया कि मृत शशि काफी मिलनसार और घर का कमाऊ सदस्य था। उसके पिता की भी मौत कुछ दिन पहले ही हो गई थी। शशि अभी अवविवाहित था। क्या कहते है बिजली कंपनी के अधिकारी बिजली कंपनी के एसडीओ के छुट्टी पर रहने की वजह से प्रभार में चल रहे एक अधिकारी ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी। सत्यता का पता लगाकर आपदा व बिजली कंपनी से मिलने वाली राशि को मृत युवक के परिजनों को दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।