Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानTragic Death of Sand Miner in River Contractor Fleeing

ग्यासपुर के युवक की इटारसी में काम करने के दौरान मौत

मृतक नदी से बालू खनन का करता था काम, मौके से ठेकेदार फरार क की पहचान ग्यासपुर गांव निवासी रजन भर के पुत्र मंटू राजभर (32)वर्ष के रूप में हुई है। परिजनों का कहना था कि वह इटारसी में जाकर बालू खनन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 27 Oct 2024 12:26 PM
share Share

मृतक नदी से बालू खनन का करता था काम, मौके से ठेकेदार फरार पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराया, परिजन बेहाल गुठनी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव के युवक की मौत इटारसी में काम करने के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्यासपुर गांव निवासी रजन भर के पुत्र मंटू राजभर (32)वर्ष के रूप में हुई है। परिजनों का कहना था कि वह इटारसी में जाकर बालू खनन का काम करता था। वह रविवार की दोपहर बालू खनन का काम करने के लिए वह गहरे पानी में गया था, जहां बालू निकालने के दौरान ही वह नदी की तेज धार में बह गया। वहां मौजूद मजदूर और ठेकेदार ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया गया। तेजधार की वजह से उसे नहीं बचाया जा सका। उसका शव शुक्रवार की देर शाम पानी से बरामद हुआ। परिजनों की सूचना वहां मौजूद उसके दोस्तों ने फोन से दी। सूचना मिलने के बाद जहां पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों के करुण विलाप सुनकर मौके पर पहुंचे। परिजनों का कहना था कि शव मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद उन्हें सौंप दिया है। परिजनों का कहना है कि वह परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसके परिवार में उसके दो बच्चे आदित्य कुमार (05) व राज कुमार (02) वर्ष शामिल है। उसकी पत्नी नेहा देवी और मां बयफी देवी बार-बार याद कर उसे बेहोश हो जा रही थी। उनका कहना था कि आखिर हमने किसी का क्या बिगाड़ा था। जो भगवान हमारे साथ इतना अन्याय कर दिया। आसपास के लोग उनको संभाले में लगे हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें