अरब में मरे युवक का शव घर लाया गया
बसंतपुर के सरेया गांव के अजीबुल रहमान की 25 दिसंबर को सऊदी अरब में मौत हो गई। शव को पटना एयरपोर्ट लाया गया, जहां पूरे गांव में मातम छा गया। अजीबुल स्वर्गीय मंजूर आलम का सबसे बड़ा पुत्र था और उसकी...
बसंतपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बनसोही पंचायत के सरेया गांव निवासी स्वर्गीय मंजूर आलम के पुत्र अजीबुल रहमान की मौत सऊदी अरब के रियाद में विगत 25 दिसंबर को हो गई थी। मृतक के परिजनों ने शव को घर पर लाने के लिए गुहार कंपनी से लगाई थी। इसके बाद सऊदी अरब से उक्त मजदूर का शव विमान से मंगलवार की संध्या पटना एयरपोर्ट पर लाया गया। जहां शव को सुरक्षित मृतक के घर रात्रि में लाया गया। शव आने की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी पड़ी। मृतक के पिता स्वर्गीय मंजूर आलम के निधन के बाद उनके चार पुत्र थे। मृतक अजीबुल रहमान उनका सबसे बड़ा पुत्र था। मृतक के दो पुत्र तथा दो पुत्री थी। बताया गया है कि उक्त मृतक अजीबुल रहमान 8 साल पूर्व सऊदी अरब के रियाद में काम करने गया था। काम करने के दौरान उनकी अचानक मौत हो गई थी। इसकी सूचना सऊदी अरब के कंपनी द्वारा परिजनों को दी गई थी। मृतक अखलाक परिवार में कमाऊ पुत्र था। उसके परिवार के भरण पोषण मृतक के अन्य भाई भी उठाते थे। इसकी खबर उनके परिजन में मिलते ही उनकी पत्नी बच्चे सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।