दरौली के डुमरहर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव में 22 वर्षीय राकेश राजभर अचेत अवस्था में सरयू नदी के किनारे मिला। ग्रामीणों ने उसे उठाकर गुठनी पीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का...
गुठनी, एक संवाददाता। दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव में सरयू नदी किनारे अचेत अवस्था में युवक मिला। उसकी पहचान दरौली थाना क्षेत्र के डूमरहर गांव निवासी घनश्याम राजभर के पुत्र राकेश राजभर (22) वर्ष के रूप में की गई। ग्रामीणों का कहना था कि जब सभी लोग नदी किनारे टहलने के लिए जा रहे थे तो देखे कि राकेश राजभर अचेत अवस्था में नदी की रेत में पड़ा हुआ है। इसकी पहचान के बाद लोगों ने उठाकर बाहर लाया और इसकी सूचना परिजनों को फोन से दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे गंभीर हालत में लेकर गुठनी पीएचसी पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने मेडिकल चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाअध्यक्ष विकास कुमार सिंह, दरौली थानाअध्यक्ष रौशन कुमार एसआई गणेश चौहान, एसआई ललन कुमार एसआई अनोज कुमार, एसआई अमितोश कुमार ने परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली। परिजनों का कहना था कि वह शौच करने की बात करके घर से निकला हुआ था। लेकिन, कुछ ही देर के बाद ग्रामीणों द्वारा उनको सूचना मिली कि वह नदी किनारे गिरा हुआ है। थाना अध्यक्ष रौशन कुमार का कहना है कि पुलिस उसके भाई के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल जाता पाएगा। दरौली थाना क्षेत्र के डुमराहर गांव निवासी राकेश राजभर (22) वर्ष की मौत के बाद जहां परिजनों में हड़कंप मच गया। वहीं, परिजनों को उसके मौत पर विश्वास ही नहीं हो रहा था। वे बार-बार डॉक्टर से उसकी मौत के बारे में पूछ रहे थे। डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित होने के बाद परिजनों के रोने बिलखने लगने से पूरा माहौल गमगीन हो गया। उसके परिवार में उसका भाई रंजीत राजभर, राकेश राजभर, माता धर्मशीला देवी, बहन तेतरी कुमारी, सुनीता कुमारी, मीनाद्री कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। क्या कहते हैं थानाअध्यक्ष थानाअध्यक्ष रौशन कुमार का कहना है कि सबको पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का सही से पता चल पाएगा। मृतक के भाई की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।