Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTragic Bike Accident Claims Life of Retired Teacher in Siwan

पचरुखी में आमने-सामने दो बाईकों की टक्कर में एक की मौत

सीवान-महाराजगंज मुख्य मार्ग पर शुक्रवार शाम को चौमुखा गांव के समीप दो बाइक की टक्कर में सेवानिवृत्त शिक्षक बच्चा सिंह की मौत हो गई। वह पचरुखी से घर लौट रहे थे, तभी एक तेज गति से आई बाइक ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 3 May 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
पचरुखी में आमने-सामने दो बाईकों की टक्कर में एक की मौत

पचरुखी, एक संवाददाता। सीवान-महाराजगंज मुख्यमार्ग पर चौमुखा गांव के समीप शुक्रवार की शाम दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक के चालक की मौत हो गई। मृत चालक थाने के ही नैनपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक बच्चा सिंह है। जबकि इस दुर्घटना में दूसरे बाइक का चालाक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम बच्चा सिंह पचरुखी से जरूरी कार्यों का निपटारा कर अपने घर जा रहे थे। इसी बीच चौमुखा गांव के समीप सामने से आ रहा तेज गति अनियंत्रित बाइक चालक ने सामने से उनकी गाड़ी में ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों बाइक के चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने जख्मी शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे बाइक का चालक की स्थिति भी गंभीर बताई जाती है। इधर सेवानिवृत्त शिक्षक के मौत की सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। एक तरफ जहां महिलाओं ने चीत्कार मारकर रोना शुरू कर दिया। वहीं घर के पुरुष सदस्य घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल की तरफ दौड़े। लेकिन, तबतक काफी देर हो चुकी थी। ग्रामीणों के मुताबिक मृत सेवानिवृत्त शिक्षक के तीन पुत्र और एक पुत्री है। जिसमें पुत्री की शादी हो चुकी है। जबकि तीनों पुत्र बाहर रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें