पानी टंकी बनाने वाली फैक्ट्री के ब्यॉलर में दबकर दो की मौत
तरवारा (सीवान) में चाचोपाली गांव की एक प्लास्टिक पानी टंकी बनाने वाली फैक्ट्री में मेंटेनेंस के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में फैक्ट्री संचालक मुन्ना शर्मा और मैकेनिक वृजलाल शर्मा शामिल हैं।...
तरवारा (सीवान), एक संवाददाता। जिले के जीबीनगर थाना क्षेत्र के चाचोपाली गांव स्थित एक प्लास्टिक की पानी टंकी बनानेवाली फैक्ट्री के मेंटेनेंस कार्य करने के दौरान गुरुवार की शाम दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में संचालक चाचोपाली गांव निवासी मुन्ना शर्मा व मैकेनिक व लकड़ी नबीगंज थाने के बैजू बरहोगा गांव निवासी वृजलाल शर्मा शामिल हैं। बताया गया है कि घटना उस समय हुई, जब प्लास्टिक की पानी टंकी फैक्ट्री शुरू करने के लिए संचालक व मैकेनिक द्वारा ट्रायल कराया जा रहा था। इसी बीच ब्यॉलर का ढक्कन गिर जाने से दोनों बॉयलर में दब गए। आनन - फानन में दोनों इसमें से किसी तरह निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक ब्यॉलर का स्विच दब जाने से दोनों दब गए। नगर थाने की पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पानी टंकी बनानेवाली फैक्ट्री का उद्घाटन इसी माह 27 नवंबर को होना था। इसीकारण, फैक्ट्री को चालू करने के लिए कार्य चल रहा था। अचानक दो लोगों की मौत हो जाने से पूरे परिवार में गम का माहौल कायम हो गया है। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। स्थानीय थानेदार रीतेश मंडल का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।