Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानTragic Accident Two Dead in GB Nagar During Plastic Water Tank Boiler Trial

हिन्दुस्तान फॉलोअप : फैक्ट्री संचालक का शव घर पर लाए जाते ही मचा कोहराम

जीबी नगर के चांचोपाली गांव में गुरुवार को प्लास्टिक पानी टंकी के ब्यॉलर में दबने से संचालक मुन्ना शर्मा और एक अन्य की मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार और गांव में शोक का माहौल है। मुन्ना शर्मा का परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 23 Nov 2024 03:31 PM
share Share

तरवारा, एक संवाददाता । जीबी नगर थाना क्षेत्र के चांचोपाली गांव में गुरुवार की देर शाम प्लास्टिक पानी टंकी के ब्यॉलर में ट्रॉयल के दौरान दबने से संचालक समेत दो लोगों की मौत से परिवार समेत पूरे गांव में मातम छा गया है। मृत संचालक मुन्ना शर्मा का शव शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल सीवान से घर लाए जाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनके परिवार के महिला- पुरुष सदस्यों की चीख- पुकार से पूरे गांव के लोगों का कलेजा फटने लगा। गांव वाले परिजनों को सांत्वना दे रहे थे लेकिन, कोई भी सदस्य चुप नहीं हो रहा था। घटना की सूचना मिलते ही मुन्ना शर्मा की पत्नी नेहर देवी , तीन बेटियां घर पर पहुंची।बेटा पीयूष भी उनके साथ घर पर आया। लेकिन इस अनहोनी से सभी हतप्रभ थे। वे अपने पूरे परिवार के साथ हाजीपुर में रहकर पानी टंकी के निर्माण कार्य से ही जुड़े हुए थे। पानी टंकी के निर्माण से जुड़े होने के कारण ही वे अपने गृह जिले में भी एक यह कारखाना खोलकर अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ना चाह रहे थे। पानी टंकी का निर्माण करीब तीन साल से चल रहा था। अब निर्माण होने के बाद इसी महीने की 27 तारीख को शुभारंभ होना था। लेकिन , अनहोनी के चलते अब पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ ही टूट पड़ा है।पूरे परिवार का खर्च वे ही चलाते थे। अब उनकी मौत हो जाने से पूरा परिवार टूट गया है। इनके अलावा तीन अन्य भाई हैं। इनमें मनोज शर्मा गांव पर रहकर खेतीबारी करते हैं , वहीं अभिषेक शर्मा बीएसफ में कार्यरत हैं। जबकि, बबलू शर्मा निजी कंपनी में बाहर में काम करते हैं। करीब 70 लाख रुपए की लागत से शुरू की गई यह योजना अब उनकी मौत के साथ ही अधर में लटक गई है। परिजनों ने बताया कि कारखाने के खुलने से परिवार के साथ- साथ गांव के विकास के लिए नया अध्याय जुड़ जाता। लेकिन , उनकी मौत से सपना बिखर गया है। पंचायत के मुखिया अखिलेश्वर तिवारी, सरपंच उदय सिंह, पूर्व सरपंच वशिष्ठ सिंह, रवीन्द्र सिंह आदि ने पहुंचकर लोगों को सांत्वना दी। पुलिस आवेदन मिलने के बाद करेगी मामला दर्ज परिजनों से आवेदन मिलने के बाद पुलिस अस्वाभाविक ढंग से मौत होने का मामला दर्ज करेगी। जीबी नगर थाने के थानेदार रितेश मंडल का कहना है कि अभीतक परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। परिजनों से आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पहली नजर में अस्वाभाविक मौत का मामला प्रतीत होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें