Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTragic Accident Halwai Jaynath Chaudhary Killed by Dumper in Siwan

श्यामपुर बाजार से कामकर घर लौट रहे हलुवाई को डम्पर ने रौंदा, मौत

सीवान के भंटापोखर गांव में एक डम्पर ने हलुवाई जयनाथ चौधरी को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। वे एक श्राद्ध कर्म से लौट रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। ड्राइवर मौके से फरार हो गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 22 Feb 2025 01:44 PM
share Share
Follow Us on
 श्यामपुर बाजार से कामकर घर लौट रहे हलुवाई को डम्पर ने रौंदा, मौत

सीवान, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर गांव के समीप गुरुवार की देर रात डम्पर के रौंदने से एक हलुवाई की मौत हो गयी। मृत हलुवाई स्थानीय निवासी स्व. बंधु चौधरी का 50 वर्षीय पुत्र जयनाथ चौधरी है। घटना तब घटित हुई जब हलुवाई एक श्राद्ध कर्म में खाना बनाकर देर रात घर वापस लौट रहा था। घटना के बाद इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया जाता है कि भंटापोखर निवासी जयनाथ चौधरी पेशे से हलुवाई था। शादी-विवाह, श्राद्ध सहित अन्य आयोजनों में इसे खाना बनाने के लिए लोग बुलाते थे। गुरुवार को भी वह श्यामपुर के समीप एक श्राद्धकर्म में खाना बनाने के लिए घर से निकला था। काम पूरा करने के बाद वह जब वह रात करीब नौ बजे घर लौट रहा था कि इस दौरान एक डम्पर ने उसे रौंद दिया। इस घटना में हलुवाई जयनाथ चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां, इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को शव सौंप दिया गया। इधर जयनाथ चौधरी की मौत की खबर जैसे ही घर वालों को हुई सभी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, आसपास के लोग, समाजिक कार्यों से जुड़े व स्थानीय जनप्रतिनिधि, पीड़ित परिवार को ढ़ाढस बधाने में जुटे रहे। घटना के बाद मौके से फरार हुआ ड्राइवर पुलिस ने बताया कि सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग स्थित भंटापोखर में घटना को अंजाम देने के बाद गाड़ी को लेकर ड्राईवर भागने का प्रयास किया। लेकिन वह गाड़ी लेकर भागने में सफल नहीं हो सका। श्यामपुर बाजार में सड़क पर ही बारात आने के कारण काफी भीड़-भाड़ लगी थी। इस भीड़ के कारण ड्राइवर डम्पर गाड़ी को वहीं, छोड़कर भागने में सफल हो गया। बाद में डम्पर को पुलिस ने जब्त कर थाने लायी। डम्पर पर अंकित नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए मालिक व ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें