मैरवा में जाम के दौरान आम लोगों को हो रही परेशानी
मैरवा में जाम की समस्या गंभीर हो गई है, खासकर मझौली चौक और मैरवा धाम पर। सोमवार को मैरवा धाम पर तीन घंटे तक जाम लगा रहा, जबकि पुलिसकर्मी वीआईपी को निकालने में व्यस्त रहे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन के...

मैरवा, एक संवाददाता। नगर में जाम की समस्या विकराल होते जा रही है। मझौली चौक और मैरवा धाम पर कई घंटे का जाम लग रहा है। सोमवारकी देर शाम को मैरवा धाम पर तीन घंटे तक जाम लगा रहाइस दौरानपुलिसकर्मी जाम हटाने को लेकर उदासीन रवैया अपना रहे थे। पुलिसकर्मी जाम के बीच फंसे वीआईपी को निकालने में जुटे रहे। जाम के बीच सायरन बजाते हुए ट्रैफिक रूल को तोड़ते हुए निकल रहे पुलिस के वरीय पदाधिकारी के वाहन निकालने में पुलिस कर्मी मशक्कत करते रहे। प्रशासन के वरीय पदाधिकारी के निकलने के बाद जाम हटाने के लेकर पुलिस की सक्रियता कम होने से जाम की स्थिति और खराब हो गई। स्थानीय पुलिस के मौजूदगी के बाद भी कई घंटे तक जाम में लोग फंसे रहे। वीआईपी वाहन के ट्रैफिक रूल को तोड़ते हुए जाम से बाहर निकलने के बाद कई घंटे से जाम में फंसने वाले लोग प्रशासन के इस रवैये को लेकर नाराज दिखे। नगर के रास्ते पूरे दिन यूपी से आने वाले बड़े वाहन के आने से भी जाम की समस्या बढ़ रही है। नगर के मझौली चौक पर अस्थायी बस पड़ाव को लेकर जाम अधिकक हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।