Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTraffic Jam Crisis in Mairwa VIPs Escaping while Locals Struggle

मैरवा में जाम के दौरान आम लोगों को हो रही परेशानी

मैरवा में जाम की समस्या गंभीर हो गई है, खासकर मझौली चौक और मैरवा धाम पर। सोमवार को मैरवा धाम पर तीन घंटे तक जाम लगा रहा, जबकि पुलिसकर्मी वीआईपी को निकालने में व्यस्त रहे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 23 April 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
मैरवा में जाम के दौरान आम लोगों को हो रही परेशानी

मैरवा, एक संवाददाता। नगर में जाम की समस्या विकराल होते जा रही है। मझौली चौक और मैरवा धाम पर कई घंटे का जाम लग रहा है। सोमवारकी देर शाम को मैरवा धाम पर तीन घंटे तक जाम लगा रहाइस दौरानपुलिसकर्मी जाम हटाने को लेकर उदासीन रवैया अपना रहे थे। पुलिसकर्मी जाम के बीच फंसे वीआईपी को निकालने में जुटे रहे। जाम के बीच सायरन बजाते हुए ट्रैफिक रूल को तोड़ते हुए निकल रहे पुलिस के वरीय पदाधिकारी के वाहन निकालने में पुलिस कर्मी मशक्कत करते रहे। प्रशासन के वरीय पदाधिकारी के निकलने के बाद जाम हटाने के लेकर पुलिस की सक्रियता कम होने से जाम की स्थिति और खराब हो गई। स्थानीय पुलिस के मौजूदगी के बाद भी कई घंटे तक जाम में लोग फंसे रहे। वीआईपी वाहन के ट्रैफिक रूल को तोड़ते हुए जाम से बाहर निकलने के बाद कई घंटे से जाम में फंसने वाले लोग प्रशासन के इस रवैये को लेकर नाराज दिखे। नगर के रास्ते पूरे दिन यूपी से आने वाले बड़े वाहन के आने से भी जाम की समस्या बढ़ रही है। नगर के मझौली चौक पर अस्थायी बस पड़ाव को लेकर जाम अधिकक हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें