Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTraffic Jam Crisis at Fatehpur Bypass in Siwan Public Frustration Grows

फतेहपुर बाईपास मोड़ पर जाम की विकराल समस्या

सीवान, एक संवाददाता।आर्य समाज मंदिर परिसर में संगीत कला विकास परिषद् के तत्वावधान में बसंतोत्सव का आयोजन रविवार को किया गया। इस दौरान होली के रंग में रंगे लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 4 March 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
फतेहपुर बाईपास मोड़ पर जाम की विकराल समस्या

सीवान, एक संवाददाता। शहर के फतेहपुर बाईपास मोड़ पर बसों को मोड़ने के दौरान लगने वाले जाम से आम जनता परेशान है। इस मार्ग पर प्रतिदिन लगने वाले जाम के कारण राहगीरों व वाहन चालकों को घंटों फंसे रहना पड़ता है। प्रशासन ने नो एंट्री आवर के दौरान तरवारा मोड़ से आगे भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा रखी है। लेकिन इसके बावजूद भारी वाहन व बसें बेरोकटोक इस मार्ग से गुजरती हैं। इसका सीधा असर फतेहपुर बाईपास मोड़ पर देखने को मिलता है। वहां पर बसों के मोड़ने के दौरान दोनों ओर से यातायात बाधित हो जाता है। जाम की समस्या केवल फतेहपुर बाईपास मोड़ तक ही सीमित नहीं है। शहर के अन्य प्रमुख मार्गों, जैसे राजेंद्र पथ पर बिजली ऑफिस के सामने और बस स्टैंड के पास भी यातायात अव्यवस्थित रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और प्रशासनिक लापरवाही के कारण यह समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें