हसनपुरा में ट्रैक्टर की चोरी, प्राथमिकी
हसनपुरा के महुअल महाल से 31 दिसंबर को एक ट्रैक्टर चोरी हो गया। पीड़ित सुग्रीव कुमार शर्मा ने स्थानीय थाने में चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। ड्राइवर गाड़ी खड़ी कर शौच के लिए गया था, लौटने पर...
हसनपुरा। एमएच नगर थाना क्षेत्र के महुअल महाल से विगत 31 दिसम्बर को चोरों ने एक ट्रेक्टर की चोरी कर ली। इस मामले में पीड़ित व पचरुखी थाने के नारायणपुर गांव निवासी सुग्रीव कुमार शर्मा ने स्थानीय थाने में चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित ने प्राथमिकी में बताया है कि ड्राइवर बाबा के चेमनी के पास गाड़ी खड़ा कर शौच करने चला गया था। जब वापस लौट कर आया तो देखा कि उक्त स्थल से ट्रेक्टर गायब है। वही इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। जहां घटना स्थल पर डायल 112 की पुलिस पहुंच आसपास काफी खोजबीन की।लेकिन कुछ पता नही चल सका। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वही पुलिस चोरों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।