Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTLM Mela 2 0 Held Across Schools in Hasanpura Students Awarded

संकुल स्तरीय 2.0 टीएलएम मेला का हुआ आयोजन

हसनपुरा में शनिवार को सभी संकुलों के विद्यालयों में 2.0 टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सभी बीआरपी द्वारा किया गया। टीएलएम मेला में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 23 Feb 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
संकुल स्तरीय 2.0 टीएलएम मेला का हुआ आयोजन

हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सभी संकुलों के विद्यालयों में शनिवार को 2.0 टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी बीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ किया गया। वहीं टीएलएम मेला में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। बता दें कि राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से राज्य फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी (एफएलएन) की ओर से सत्र 2023-24 में जिले भर में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया था। इसका छात्रों पर व्यापक प्रभाव देखते हुए सत्र 2024-25 में भी टीएलएम मेला 2.0 का आयोजन कराया जा रहा है। इसमें मिडिल स्कूल सहुली, मिडिल स्कूल अरजल, मिडिल स्कूल तेलकथू, हाई स्कूल धनवती सहित अन्य संकुल संसाधन केंद्रों पर हुई। मौके पर अजीत कुमार सिंह, नीरज कुमार, दिलीप कुमार, सुरेंद्र यादव, विकास कुमार सहित शिक्षकों में मंसूर आलम, देवानंद कुमार, विजय कुमार ठाकुर, धनंजय पाठक, संतोष साहनी, मनोज कुमार राम सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें