Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsThriving Candidate Crowd at Guthni Election Counter on Final Nomination Day

नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष के 03 और कार्यकारणी सदस्य के 11 नामांकन दाखिल

गुठनी में अंतिम नामांकन दिवस पर बीपीआरओ कार्यालय में प्रत्याशियों की भीड़ रही। गुठनी पूर्वी से 01 और पश्चिमी गुठनी से 02 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। कुल 14 नामांकन में 03 अध्यक्ष और 11...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 18 Jan 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on

गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीपीआरओ कार्यालय में बने निर्वाचन काउंटर पर अंतिम दिन नामांकन करने वालों प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार नामांकन के अंतिम दिन गुठनी पूर्वी से 01 और पश्चिमी गुठनी से 02 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि कार्यकारिणी सदस्य के लिए 11 उम्मीदवारों ने गुठनी पूर्वी से 01 उम्मीदवारों ने गुठनी पश्चिम से 10 लोगो ने अपना नामांकन दाखिल किया। बीडीओ डॉ संजय कुमार ने बताया कि अंतिम दिन कुल 14 नामांकन दाखिल किए गए हैं। जिनमें अध्यक्ष पद के लिए 03 और 11 कार्यकारिणी सदस्य के लिए नामांकन किए गए हैं। अभी तक 03 अध्यक्ष और 23 कार्यकारिणी सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। 18 से 21 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। और 22 जनवरी को नाम वापसी की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर जहां सारी तैयारियां पूरी हो गई है। वहीं आने वाले दिनों में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। नामांकन के अंतिम दिन प्रखण्ड मुख्यालय में चहलपहल दिखी, जहां उम्मीदवारों के साथ उनके समर्थक पूरे जोश में दिखे। सबसे रोचक मुकाबला पश्चिमी गुठनी पैक्स में देखने को मिलेगा, जहां दो लोगों में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। नामांकन के दौरान थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एसआई गणेश चौहान, एसएआई पंकज कुमार प्रखंड मुख्यालय में मुस्तैद दिखे। पुलिस द्वारा लगातार आने वाले लोगों की जांच पड़ताल की जा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें