Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानThree million liquor recovered in Marwah

मैरवा में तीस लाख की शराब बरामद

कार्रवाई अंडा के कार्टन के नीचे रखी थी शराब 350 कार्टन शराब के साथ ट्रक जब्त फोटो-10. मैरवा में शराब के साथ जब्त ट्रक। मैरवा। एक संवाददाता स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को धरनी छापर गांव के समीप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 18 Feb 2020 06:41 PM
share Share

स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को धरनी छापर गांव के समीप से हरियाणा निर्मित एक ट्रक शराब बरामद की है। बरामद शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपया है। ट्रक से 350 कार्टन शराब बरामद की गई है। शराब कारोबारी अंडा के कार्टन में छिपाकर शराब ला रहे थे। पुलिस ने शराब लेकर आ रहे रोहतक के उत्तम कुमार व जींद के विकास को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों कारोबारियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस के लगातार छापेमारी के बाद भी थाना क्षेत्र में शराब की तस्करी नहीं रूक रही है। शराब के कारोबारी शराब के साथ पकड़े जा रहे हैं। पुलिस के हाथ कभी-कभी कारोबारी पकड़े जा रहे हैं। मंगलवार की दोपहर को मैरवा पुलिस को शराब के मामले में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस को यूपी से शराब ले जाने की सूचना मिली थी। जांच के दौरान अंडा के कार्टन लदे ट्रक की रोककर जब तलाशी ली तो कार्टन के नीचे 350 कार्टन अंग्रेजी शराब मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें