पिकअप से बाइक की जोरदार टक्कर में मौत
सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग के बंगरा गांव के समीप बुधवार को एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार की मौत हो गयी...
पेज तीन की लीड
हादसा
बाइक सवार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मचकना निवासी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव का पुत्र था
दुर्घटना के बाद ड्राईवर पिकअप छोड़ मौके से फरार
नेस्ले कंपनी में काम करता था रंजन कुमार श्रीवास्तव
दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है
फोटो- 03
कैप्शन- बुधवार को सदर अस्पताल में मृतक के रोते-बिलखते परिजन।
फोटो- 05
कैप्शन- बुधवार को घटनास्थल पर सड़क जाम करते ग्रामीण।
सीवान/जीरादेई। एक संवाददाता
सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग के बंगरा गांव के समीप बुधवार को एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार की मौत हो गयी है। बाइक सवार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मचकना निवासी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव का 25 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार श्रीवास्तव था। इससे पहले आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से मैरवा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्थित गंभीर होते देख डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन सदर अस्पताल के डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि मूल रूप से मचकना निवासी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव का परिवार शहर स्थित शास्त्री नगर में मकान बनाकर रहता है। जबकि पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है। उनकी कुल चार संतानें हैं। उनका बड़ा पुत्र रंजन नेस्ले कंपनी का मार्केटिंग व सेल्स का काम करता था। कंपनी के बताए गए एरिया के अनुसार उसका भ्रमण होता था। बुधवार को मैरवा व गुठनी में उसे कंपनी के काम से पहुंचना था। बाइक पर सवार होकर रंजन जैसे ही मुख्य मार्ग के बंगरा गांव के समीप पहुंचा उधर से तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी और उसकी बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। इसके बाद पिकअप पलट गयी। दुर्घटना के बाद ड्राईवर पिकअप छोड़ मौके से फरार हो गया।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
पिकअप व बाइक की टक्कर के बाद गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान घटनास्थल के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी। सड़क पर लगने वाले इस जाम से आवागमन भी बंद रहा। गुस्साएं ग्रामीण स्पीड ब्रेकर की मांग करने पर अड़े थे। ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन द्वारा यदि जगह-जगह पर वाहन जांच की जाती तो सड़क पर चालक तेज गति से गाड़ी नहीं चलाते। इधर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर लिया और ग्रामीणों को समझा बुझाकर आवागमन शुरू करायी। इस घटना में मृतक के भाई के भी घायल होने की बात बतायी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।