Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTeachers register loyalty in Rajpur

राजपुर में शिक्षकों ने निष्ठा का कराया रजिस्ट्रेशन

शिक्षकों को निष्ठा मॉड्यूल का ऑनलाइन प्रशिक्षण देने के लिए विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑनलाइन से होने वाले इस प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इसके लिए 15 अक्तूबर तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 14 Oct 2020 08:24 PM
share Share
Follow Us on

शिक्षकों को निष्ठा मॉड्यूल का ऑनलाइन प्रशिक्षण देने के लिए विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑनलाइन से होने वाले इस प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इसके लिए 15 अक्तूबर तक सभी को रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। जिन्होंने अभी तक किसी भी माध्यम से निष्ठा का प्रशिक्षण नहीं लिया है। राजपुर सीआरसी में बुधवार को सीआरसीसी राकेश सिंह ने शिक्षकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया। कहा कि होना सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से यह प्रशिक्षण प्राप्त करना है। पूर्व में कुछ शिक्षक प्रखंड स्थित संसाधन केंद्र पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। शेष शिक्षकों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण होना सुनिश्चित है। प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों के पास एंड्राइड मोबाइल का होना जरूरी है। मोबाइल फोन में ईमेल आईडी होना भी जरूरी है। सीआरसीसी राकेश सिंह ने प्रशिक्षण से वंचित सभी शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन कर लिया गया है। मौके पर रागिनी कुमारी, सपना कुमारी, मुर्तुजा अली और अनंत तिवारी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें