नियमित शिक्षकों का वेतन नहीं मिलने से परेशानी
हसनपुरा प्रखंड के नियमित शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से समस्या उत्पन्न हो गई है। दिसम्बर माह का वेतन सॉफ्टवेयर अपलोड न होने के कारण रुक गया है। इस समस्या से शिक्षकों को लोन, चिकित्सा और घरेलू जरूरतों...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 19 Jan 2025 11:57 AM
हसनपुरा। प्रखंड में कार्यरत दर्जनों नियमित शिक्षकों का वेतन नहीं मिलने से भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। इन शिक्षकों में अखिलेश कुमार सिंह, रत्न प्रसाद, धनंजय पाठक, मोहम्मद निजामुद्दीन, गुलेमान हुसैन, जाकिर हुसैन अंसारी आदि शामिल हैं। इनका कहना है कि दिसम्बर माह का वेतन सॉफ्टवेयर अपलोड नहीं होने से नहीं हो पाया है। इससे लोन आदि के ईएमआई, चिकित्सा आदि के अलावा घरेलू समस्या उत्पन्न हो गई है। बता दें कि प्रखंड अंतर्गत कुल 35 नियमित शिक्षक हैं। जिनके समक्ष समस्या उत्पन्न हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।