पचरुखी में टीएलएम मेला का किया गया आयोजन
पचरुखी के गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने विभिन्न विषयों पर टीचर लर्निंग मैटेरियल प्रस्तुत किए। इस मेले में छात्रों ने प्रदर्शनों के...

पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड के गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रविशंकर तिवारी एवं राकेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षण कार्य के दौरान एक शिक्षक छात्रों को सीखने में मदद करने के लिए विभिन्न सामग्रियों का उपयोग करता है, जिसे सामान्य तौर पर टीएलएम अर्थात् टीचर लर्निंग मैटेरियल कहते हैं। मध्य विद्यालय मटुक छपरा के प्रधानाध्यापक श्रीकांत जी ने भिन्न की समझ से संबंधित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्तवलिया कन्या के रोहित मांझी, विवेक कुमार ने समास एवं संधि, नया प्राथमिक विद्यालय घोड़गहिया के सुबोध कुमार द्विवेदी ने बिहार में हमारी फसलें, उत्क्रमित मध्य विद्यालय आकोपुर के संगीता सिंह ने जोड़-गिनती एवं छोटा-बड़ा की अवधारणा, नया प्राथमिक विद्यालय चपरैठी के प्रशांत कुमार ने प्रदूषण और बीजों के प्रकीर्णन, प्राथमिक विद्यालय नैनपुरा नंदा पांडेय ने शब्दों की पहचान एवं जानवरों के घर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियारपुर की अलका कुमारी ने जलचक्र व डे आफ वीक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भरतपुरा की नेहा पांडेय ने आर्टिकल, मध्य विद्यालय सुरवाला की गीता कुमारी ने जोड़ की अवधारणा से संबंधित टीएलएम प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडली में सच्चिदानंद तिवारी, विश्वजीत ठाकुर, अवधेश कुमार राम, अशोक कुमार सिंह,नविकास कुमार थे। मौके पर शिक्षक ब्रजेश कुमार, सौरभ कुमार यादव, अजीत कुमार सिंह, कृति रश्मि, प्रिया कुमारी, अनुप कुमार, संदीप पाठक सहित दर्जनों शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।