Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानSwami Vivekananda General Knowledge Competition Held in Bhanti Village

क्विज प्रतियोगिता में सफल छात्रों को पुरस्कृत किया

रघुनाथपुर के भांटी गांव में वीणा बाल विकास संस्थान में स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आनंद कुमार और स्मृति ने सीनियर और जूनियर वर्ग में क्रमशः पहला स्थान प्राप्त किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 12 Nov 2024 01:38 PM
share Share

रघुनाथपुर। प्रखंड के भांटी गांव में वीणा बाल विकास संस्थान में आयोजित स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में आनंद कुमार और स्मृति ने सफलता हासिल की। अवर निबंधन पदाधिकारी अंबुज कुमार कुणाल एवं विशिष्ट अतिथि राजस्व पदाधिकारी हथुआ शशिनाथ मिश्रा ने बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया। जूनियर वर्ग में प्रथम कुमारी स्मृति, द्वितीय अमित कुमार रावत, तृतीय अश्वनी कुमार, चतुर्थ राजलक्ष्मी सिंह, पंचम श्वेता कुमारी और षष्टम स्थान अंशु कुमारी ने प्राप्त किया। जबकि सीनियर वर्ग में प्रथम आनंद कुमार दुबे, द्वितीय आदित्य कुमार कुशवाहा, तृतीय कुमारी स्मृति, चतुर्थ अमित कुमार रावत, पंचम आदित्य कुमार भगत व षष्टम स्थान कशिश कुमारी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन विवेकानंद तिवारी एवं मनोरंजन पांडेय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष ओमनाथ पांडेय ने की। मौके पर ज्ञानेश्वर पांडेय, सचिन पांडेय, महेश भगत, अविनाश पांडेय उज्जवल पांडेय, अवधेश सिंह और पूर्व प्रधानाध्यापक कमलाकांत मिश्रा, पूर्व मुखिया रविंद्र सिंह उर्फ पप्पू जी, प्रभास मिश्र, प्रमोद कुमार गुप्ता, धनंजय पांडेय व महेश पांडेय आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें