पीएम आवास योजना जैसे लाभुकों का सर्वे हुआ शुरू
हसनपुरा, एक संवाददाता।लेगा। वहीं प्रतीक्षा सूची में छूटे हुए सभी योग्य लाभुकों को शामिल किया जायेगा। सर्वे का कार्य ग्रामीण आवास सहायक करेंगे। जिस पंचायत में ग्रामीण आवास सहायक नहीं है। उस पंचायत में...
हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के योग्य लाभुकों का सर्वे का कार्य 10 जनवरी से शुरू हो गया। ये सर्वे आगामी 31 मार्च तक चलेगा। वहीं प्रतीक्षा सूची में छूटे हुए सभी योग्य लाभुकों को शामिल किया जायेगा। सर्वे का कार्य ग्रामीण आवास सहायक करेंगे। जिस पंचायत में ग्रामीण आवास सहायक नहीं है। उस पंचायत में रोजगार सेवक या पंचायत सचिव इस कार्य को पूरा करेंगे। इस प्रकार प्रखंड की पंचायतों में आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक एवं पंचायतों में पंचायत सेवक सर्वे का कार्य करेंगे। इसके लिए सभी कर्मियों को प्रशिक्षण राज्य मुख्यालय की ओर से दी गई है। जिला सहित प्रखंडों की पंचायतों के सर्वे कर्मी अपने आवंटित पंचायत क्षेत्र में जाकर मॉक ड्रिल सर्वे कार्य में ऑपलोड करने वाले सभी तकनीक से अवगत हो चुके हैं। वही प्रतिनियुक्त कर्मी मोबाइल के माध्यम से ही सर्वे करेंगे। इस संदर्भ में बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह ने बताया कि सर्वे का कार्य पूरी तरह से पेपरलेस किया जाएगा। इसमें पेन पेपर से कोई कार्य नहीं किया जाना है। साथ ही उन्होंने स्थानीय सभी जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र के योग्य लाभुकों को चिन्हित कर इस सर्वे कार्य में लगे कर्मियों को मदद करने की अपील की। सर्वे कर रहे आवास सहायकों में अरबिंद कुमार, अजित कुमार, रमेश कुमार, धीरेंद्र गिरि, ओमप्रकाश आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।