पुलिस के हत्थे चढ़ा कई संगीन मामलों का आरोपित सुजीत माफिया
रघुनाथपुर में सुजीत कुमार पड़ित उर्फ सुजीत माफिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह आधा दर्जन मामलों का आरोपी है और उसके पास से एक देसी कट्टा, चार गोली, दो किलो गांजा और दो बाइक बरामद की गईं। पुलिस उसकी...
रघुनाथपुर, एक संवाददाता। पुलिस के लिए सिरदर्द बना सुजीत कुमार पड़ित उर्फ सुजीत माफिया आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया गया। आधा दर्जन मामलों के आरोपी को पुलिस ने थाना क्षेत्र के टारी-कजरासन मुख्य सड़क पर मौजूद एक चिमनी भट्ठा के पास से गिरफ्तार किया। आरोपित की वहां मौजूदगी की सूचना रघुनाथपुर पुलिस को गुप्त रूप से मिली। इसपर पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए घेराबंदी करके सुजीत माफिया को गिरफ्तार कर लिया। रघुनाथपुर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने इसकी जानकारी दी। बताया कि आरोपित के पास से 1 देसी कट्टा, 4 गोली, 2 किलोग्राम 100 ग्राम गांजा और 2 बाइक भी बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की इसकी गिरफ्तारी में कई दिनों से जुटी हुई थी। पुलिस को छह मामले में इसकी तलाश थी। बताया कि इस बदमाश पर हत्या जैसे संगीन अपराध के भी मामले दर्ज है। सुजीत माफिया की गिरफ्तारी के समय कुछ अन्य अपराधी भी इसके साथ थे। जो अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। सुजीत की निशानदेही पर चार और बाइक बरामद थानाध्यक्ष ने बताया कि सुजीत से पूछताछ करने के बाद उसकी ही निशानदेही पर चार और बाइक बरामद की गई है। पुलिस बरामद बाइक और इस मामले से जुड़े अपराधियों की पहचान कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में घटित आपराधिक घटनाओं में इसका हाथ है या नहीं, इसकी भी जांच पुलिस करेगी। बताया कि थाना क्षेत्र की अलग-अलग घटनाओं में दर्जनभर से अधिक लोगों की संलिप्तता सामने आ रही है। इधर, टारी बाजार के 10 से 15 दुकानदारों से रंगदारी लेने की बात सामने आ रही है। पुलिस इसकी गहनता से जांच करेगी। सुजीत की गिरफ्तारी में पुलिस अधिकारी पीयूष कुमार, वृज कुमार, वीरेन्द्र सिंह, उपेन्द्र सिंह व सुजीत कुमार शामिल थे। थानाध्यक्ष को गालियां देकर सुर्खियों में आया था टारी बाजार निवासी सुजीत कुमार पड़ित उर्फ सुजीत माफिया मुरारपट्टी में सीएसपी लूटकांड के दौरान तब सुर्खियों में आया जब थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के लिए सोशल मीडिया पर भद्दी-भद्दी गालियां पोस्ट की थी। मुरारपट्टी सीएसपी लूटकांड में रघुनाथपुर पुलिस द्वारा टारी बाजार के 1 आरोपी की गिरफ्तारी करने और बाइक बरामद किये जाने को लेकर सुजीत बौखलाया था। सुजीत ने अपनी गिरफ्तारी की चुनौती भी थानाध्यक्ष को दे दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।