हिन्दुस्तान ओलंपियाड से बच्चों का होता है मानसिक विकास
सीवान के इंटरनेशनल एक्सेस स्कूल में हिन्दुस्तान ओलंपियाड प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। 50 में से 48 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए। इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों के शैक्षणिक...

सीवान, एक संवाददाता। शहर के इंटरनेशनल एक्सेस स्कूल, अतरसुआ में बुधवार को हिन्दुस्तान ओलंपियाड प्रतियोगी परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए कुल 50 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। इसमें से 48 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि दो उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। परीक्षा का संचालन सुचारू व व्यवस्थित तरीके से किया गया। परीक्षा में स्कूल प्रशासन व शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों के शैक्षणिक कौशल को निखारना और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन देना है। प्रिंसिपल अब्दुल करीम ने बताया आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की तरफ से हिन्दुस्तान ओलंपियाड जैसी सृजनात्मक परीक्षा से बच्चों का मानसिक विकास होता है। ओलंपियाड जैसी परीक्षाएं विद्यार्थियों को भविष्य में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में काफी मदद करती है। उन्होंने परीक्षा आयोजन के लिए हिन्दुस्तान टीम की काफी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि स्कूल में सिर्फ कोर्स की पढ़ाई के अलावा विद्यार्थियों के मानसिक विकास प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सहित अन्य तरह की गतिविधियों की तैयारी भी कराई जाती है। आयोजन को सफल बनाने में परीक्षक जकरिया ज़ियाउल्लाह, अब्बास नदवी, शहबाज़ खान, तनवीर खान समेत सभी शिक्षकों का भरपूर सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।