इंटर की सेंटअप परीक्षा से वंचित हुए बच्चों ने स्कूल गेट पर हंगामा किया
भगवानपुर हाट में एस एस हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में इंटर की सेंटअप परीक्षा से पहले छात्रों और विद्यालय प्रशासन के बीच टकराव हुआ। छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें बिना कारण परीक्षा से वंचित किया गया।...
भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। इंटर की सेंटअप परीक्षा के पहले दिन सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के एस एस हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज भगवानपुर में परीक्षा शुरू होने से पहले हीं विद्यालय प्रशासन एवं छात्रों में टकराव हो गई। विद्यालय प्रशासन के आदेश के खिलाफ छात्रों का एक बड़ा समूह स्कूल के मेन गेट पर हंगामा खड़ा कर दिया। इससे स्कूल में कुछ समय के लिए अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्रखंड मुख्यालय स्थित एस एस हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में सोमवार को इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा शुरू होने से पहले वैसे छात्र जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम है, जो छात्र - छात्रा स्कूल के निर्धारित ड्रेस में नहीं आए हैं, जो जींस पहनकर आए हैं एवं जिनके पास मोबाइल है, को परीक्षा से वंचित करने का स्कूल प्रशासन की ओर से फरमान जारी कर दिया गया। इससे आक्रोशित होकर परीक्षा से वंचित हुए बच्चों ने स्कूल के मेन गेट पर हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों के हंगामा को देखते हुए स्कूल के प्रिंसिपल लालबाबू कुमार ने पुलिस को सूचना दी। इसकी सूचना मिलने पर एसआई सत्यनारायण मंडल पुलिस बलों के साथ स्कूल पहुंच प्रिंसिपल एवं बच्चों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने हंगामा कर रहे उग्र बच्चों को समझाबुझाकर शांत कराया। हंगाम कर रहे बच्चों का कहना था कि विद्यालय प्रशासन द्वारा बिना वजह बताए हीं परीक्षा से वंचित कर दिया गया है। छात्रों ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रशासन उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। कई छात्रों ने कहा की विद्यालय में भवन नहीं है, जिसके कारण वर्ग संचालन में परेशानी होती है। इसलिए सभी छात्रों का स्कूल में एक साथ उपस्थित होना संभव नहीं है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट के सेंटअप छात्रों का प्रथम पाली में भौतिक शास्त्र तथा दूसरे पाली में रसायन शास्त्र, राजनीति शास्त्र तथा मनोविज्ञान विषय का परीक्षा लिया गया। स्कूल के प्रिंसिपल लालबाबू कुमार ने बताया कि वैसे छात्रों को परीक्षा से वंचित किया गया जिनकी स्कूल में उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम है, जो स्कूल ड्रेस के बदले जींस पहन कर और मोबाइल लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक समान लाना तथा जींस पहन कर आना प्रतिबंधित है। उन्होंने नोटिस जारी कर बताया है कि सोमवार को हुई परीक्षा से वंचित छात्रों की परीक्षा 20 नंबर को ली जाएगी। इसके लिए उन्हें स्कूल ड्रेस में आना होगा। स्कूल ड्रेस में नहीं आने पर किसी भी स्थिति में परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। हंगामा करने वाले छात्रों में अंजू कुमारी, तरन्नुम परवीन, कुसुम कुमारी, पायल कुमारी, अंजली कुमारी, सुमन रस्तोगी, खुशी कुमारी, शुभम कुमार, प्रियांशु कुमार, पप्पू कुमार, आदित्य कुमार आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।