Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsStrict Action Against DJ Operators Violating Festival Regulations in Siwan

छह डीजे संचालकों पर केस

सीवान में हाल ही में संपन्न पर्व-त्योहारों के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद कुछ डीजे संचालकों ने नियमों का उल्लंघन किया। प्रशासन ने छह डीजे संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 4 May 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on
छह डीजे संचालकों पर केस

सीवान। जिले में हाल ही में संपन्न पर्व-त्योहारों के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद भी कुछ डीजे संचालकों द्वारा जुलूस में डीजे बजाकर जुलूस लाइसेंस के नियमों का उल्लंघन किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के छह डीजे संचालकों पर कानूनी कार्रवाई की गई है।प्रतिबंध के बावजूद डीजे बजाने पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रशासन ने बताया कि सभी आरोपितों के विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित कर दिए गए हैं तथा उनके विरुद्ध दो लाख से चार लाख रुपये तक के बंधपत्र वसूली हेतु अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय को रिपोर्ट भेज दी गई है।

प्रशासन ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस प्रकार के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें