शहर में आंधी पानी से चरमरायी बिजली व्यवस्था

शहर की बिजली व्यवस्था बुधवार की सुबह आयी तेज आंधी-पानी से चरमरा गई है। हजारों लोग बिजली के साथ पानी को भी तरस गए। लगभग दस घंटे से ठप आपूर्ति के चलते लोगों का इन्वर्टर भी जवाब दे दिया। इससे बच्चों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 12 May 2021 07:00 PM
share Share

परेशानी

ग्रिड से न्यू पीएसएस आने वाला 33 हजार वोल्ट का केबल ब्लास्ट

बिजली सप्लाई बहाल करने में जुटे रहे बिजली कम्पनी के अधिकारी

सीवान। एक संवाददाता

शहर की बिजली व्यवस्था बुधवार की सुबह आयी तेज आंधी-पानी से चरमरा गई है। हजारों लोग बिजली के साथ पानी को भी तरस गए। लगभग दस घंटे से ठप आपूर्ति के चलते लोगों का इन्वर्टर भी जवाब दे दिया। इससे बच्चों की भी पढ़ाई प्रभावित हुई। हालांकि बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया जिससे लोगों को गर्मी से परेशानी नहीं हुई। बिजली सप्लाई बहाल करने में बिजली कम्पनी के कर्मी शाम तक जुटे रहे। शहर के तरवारा मोड़ स्थित न्यू पीएसएस का 33 हजार वोल्ट का केबल अचानक ब्लास्क कर गया। यह केबल सीवान ग्रिड से न्यू पीएसएस में आता था। बिजली कम्पनी के अधिकारियों ने जब दूसरे केबल से 33 हजार का चालू कराना चाहा तो वह भी ब्लास्ट कर गया। इससे शहर के आंधी आबादी के समक्ष परेशानी उत्पन्न हो गई है। हालांकि विद्युत कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर हॉस्पिटल रोड़ फीडर से महादेवा व आसपास के मोहल्ले को जोड़ने का प्रयास किया गया। शहर के बबुनिया रोड, जेपी चौक, उजांय मार्केट, रामदेव नगर, महादेवा, शास्त्रीनगर, आनंद नगर, विद्युरतीहाता, चमड़ा मंडी, एके जी चीनी मिल समेत कई मोहल्ले में बिजली सप्लाई ठप रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें