Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSpecial Voter Registration Camp Organized in Mairwa Ahead of Deadline

मैरवा के मतदाता विशेष कैंप का निरीक्षण

मैरवा में निर्वाचन विभाग द्वारा विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर ने सभी बूथों का निरीक्षण किया और बीएलओ को निर्देश दिए कि युवाओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 25 Nov 2024 11:38 AM
share Share
Follow Us on

मैरवा, एक संवाददाता। निर्वाचन विभाग द्वारा विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया।हालांकि इसको लेकर 24 नवंबर अंतिम तिथि है। नगर के विशेष कैम्प के सभी बूथ का निरीक्षण कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर ने किया। उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय में बने 112, 113, 114 और मझौली चौक पर स्तरोन्नत मध्य विद्यालय में बने बूथ संख्या 98,99,100 और प्रखंड परिसर में उत्पादन सह बिक्री केंद्र में बने बूथ संख्या 106, 107 सहित नगर के अन्य बूथों पर उपस्थित बीएलओ से फार्म, 6,7,8 फार्म कितना ऑनलाइन इंट्री बीएलओ एप से करने की जानकारी लिया। इस दौरान उन्होंने सभी बीएलओ को युवाओ का नाम अधिक से अधिक जोड़ने व मृत मतदाताओ का नाम काटने के साथ लिंगानुपात को बराबर करने का निर्देश दिया। रविवार को विशेष कैम्प के अंतिम दिन सभी बीएलओ के बूथ पर उपस्तिथ होकर निर्वाचन का कार्य करने का निर्देश दिया। बीएलओ के द्वारा कार्य में लापरवाही बरते जाने पर कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें