नौतनवा आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी का किया जायेगा संचालन
रेलवे प्रशासन ने त्यौहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए आसनसोल और नौतनवा के बीच पूजा विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी 02 और 03 नवम्बर को चलेगी, जिससे यात्रियों को...
सीवान, निज प्रतिनिधि। रेलवे प्रशासन ने त्यौहारों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए नौतनवा आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी का संचालन करने का फैसला लिया है। गाड़ी संख्या 03507/03508 आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी का संचलन आसनसोल से 02 नवम्बर शनिवार को तथा नौतनवा से 03 नवम्बर रविवार को एक फेरे के लिए किया जायेगा। इस गाड़ी के संचालन से रुट पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि 03507 आसनसोल-नौतनवा पूजा विशेष गाड़ी आसनसोल से शाम के 4.05 बजे प्रस्थान कर चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए दूसरे दिन हाजीपुर, छपरा, सीवान से सुबह 03.10 बजे प्रस्थान कर भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, आनन्द नगर होते हुए नौतनवा सुबह 07.35 बजे पहुंचेगी। 03508 नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी नौतनवा से सुबह 08.40 बजे प्रस्थान कर आनन्द नगर, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, सीवान से दोपहर के 1.55 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से मुजफ्फरपुर होते हुए दूसरे दिन आसनसोल सुबह 01.25 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।